INDvSA: टीम इंडिया को भारी पड़ी एक 'नो बॉल', हाथ से निकल गया जीता हुआ मैच!

दक्षिण अफ्रीका ने जोहांसबर्ग में खेले गए चौथे वनडे में भारत को 5 विकेट से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 11, 2018 11:40 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका ने जोरदार वापसी करते हुए जोहांसबर्ग में खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में भारत को 5 विकेट से हराते हुए 6 मैचों की सीरीज को जीवंत रखा है। ये इस सीरीज में लगातार तीन मैच गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीका की पहली जीत है। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 2013 से शुरू हुए पिंक वनडे में कभी न हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखते हुए, अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की। 

भारत ने शिखर धवन के 13वें शतक और कोहली के 75 रन की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट पर 289 रन बनाए इसके बाद वर्षा प्रभावित इस मैच में जीत के लिए डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका को 28 ओवरों में 202 रन का लक्ष्य मिला। इस लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 25.3 ओवरों में ही 5 विकेट खोकर 207 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। 43 रन की नाबाद पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

चहल की नो बॉल टीम इंडिया को पड़ी भारी

जीत के लिए मिले 202 रन के जवाब में जब दक्षिण अफ्रीकी टीम 103 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी तो पारी के 18वें ओवर में चहल की गलती टीम इंडिया को भारी पड़ गई। चहल के इस ओवर में डेविड मिलर को दो जीवनदान मिले। पहले तो 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर मिलर का कैच नहीं पकड़ पाए। वहीं इस ओवर की आखिरी गेंद पर मिलर चहल की गेंद पर बोल्ड हो गए थे लेकिन ये गेंद नो बॉल निकली। 

जब मिलर को जीवनदान मिला तो उस समय वह 7 रन के स्कोर पर खेल रहे थे और दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 60 गेंदों में 95 रन की जरूरूत थी। मिलर ने 39 और क्लासेन ने 43 रन की नाबाद पारी खेली। चहल की ये नो बॉल टीम इंडिया को कितनी भारी पड़ी इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मिलर ने इसके बाद क्लासन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करते हुए मैच भारत से छीन लिया।चहल की इस नो बॉल का जिक्र मैच के बाद कप्तान कोहली ने भी किया और कहा कि नो बॉल हमेशा ही भारी पड़ती है। 

फ्लॉप रही चहल-कुलदीप की जोड़ी

इस मैच में अब तक कामयाब रही युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की भारतीय स्पिन जोड़ी बुरी तरह फ्लॉप रही। इन दोनों ने 11.3 ओवरों में 119 रन देकर 3 विकेट झटके। जो दिखाता है कि पहले तीन मैचों में 21 विकेट झटकने वाली ये जोड़ी चौथे वनडे में किस कदर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के निशाने पर रही। चहल ने अपने 5.3 ओवर में एक विकेट के लिए 68 रन खर्च कर दिए जबकि कुलदीप ने 6 ओवर में 51 रन देकर 2 विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीकी की टीम इस जीत के साथ ही 6 वनडे मैचों सीरीज में पहली जीत हासिल करते हुए इसे जीवंत बनाए रखा है। भारत अभी भी इस सीरीज में 3-1 से आगे है। अब आने वाले आखिरी दोनों वनडे दोनों ही टीमों के महत्वपूर्ण होंगे।

टॅग्स :युजवेंद्र चहलभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीकुलदीप यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या