IND vs SA: सीरीज में पिछड़ा साउथ अफ्रीका, कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने दूसरे टेस्ट को लेकर कहा...

India vs South Africa: चार साल पहले भारत से करारी हार झेलने के बाद कईयों ने दक्षिण अफ्रीका से चुनौती पेश करने की उम्मीद नहीं की थी।

By भाषा | Updated: October 6, 2019 18:59 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसिस को लगता है कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बावजूद टीम के पहली पारी के प्रदर्शन से उन्हें फिर से आत्मविश्वास हासिल करने में मदद मिलेगी। चार साल पहले भारत से करारी हार झेलने के बाद कईयों ने दक्षिण अफ्रीका से चुनौती पेश करने की उम्मीद नहीं की थी।

हालांकि उन्होंने काफी बेहतर जज्बा दिखाने के बाद भारत के पहली पारी के 502 रन के जवाब में 431 रन बनाये। अंतिम दिन उनकी बल्लेबाजी ने उन्हें निराश किया जिसमें मोहम्मद शमी और रविंद्र जडेजा ने हालात का पूरा फायदा उठाते हुए भारत को 203 रन से जीत दिलायी।

डुप्लेसिस ने कहा, ‘‘हां, पहली पारी में हमने जिस तरीके से बल्लेबाजी की, उस पर काफी गर्व है। काफी नये खिलाड़ी हमारी टीम में हैं। हमारे पास एक और मौका था लेकिन हम फायदा नहीं उठा सके। हमने सचमुच अच्छा खेल दिखाया। सीनियर खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी दिखायी, क्विनी (क्विंटन डि कॉक) और डीन (एल्गर) ने शानदार शतक जड़े और उप महाद्वीप में 400 रन बनाना कभी भी इतना आसान नहीं होता ’’

उन्होंने कहा, ‘‘दूसरी पारी में 400 रन बनाने के बारे में, हमें लगा कि हम मैच में थे। हमें दूसरी पारी में कुछ बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका।’’

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकारोहित शर्माविराट कोहलीदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौराभारतीय क्रिकेट टीमफाफ डु प्लेसिस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या