भारतीय टीम को सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली 135 रन से करारी शिकस्त के बाद कप्तान विराट कोहली का पत्रकारों पर भड़कना सुर्खियों में हैं। करारी हार के बाद विराट ने जिस अंदाज में पत्रकारों पर अपनी नाराजगी दिखाई उसकी चारों तरफ आलोचना हो रही है। हार के बाद जब एक दक्षिण अफ्रीका पत्रकार ने कोहली से टीम चयन पर सवाल किया तो वह भड़क गए और उल्टा उस पत्रकार से ही पूछने लगे, 'आप ही बताइए बेस्ट 11 कौन सी है?'
कोहली यहीं नहीं रुके और पूछा, 'हमने 34 में से कितने मैच जीते हैं? कितने मैच जीते हैं? 21 जीते (वास्तव में 20 जीत), दो हारे। कितने ड्रॉ रहे?' जब उस पत्रकार ने कोहली को याद दिलाया कि ज्यादातर जीत भारत को घर में मिली है तो कोहली ने नाराजगी दिखाते हुए कहा, 'इससे क्या फर्क पड़ता है? हम जहां भी खेलते हैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं, मैं यहां आपके सवालों का जवाब देने आया हूं, आपसे लड़ने नहीं।'
फैंस ने की कोहली के रवैये की आलोचना
लेकिन कोहली के इस रवैये की सोशल मीडिया पर भी जमकर आलोचना हो रही है और लोगों ने कोहली को 'घमंडी' कहते हुए उन्हें अपना रवैया सुधारने की सलाह दी है। फैंस ने कोहली को हार को विनम्रता और खुले दिमाग से स्वीकार करने की सलाह देते हुए कहा है कि अभी तो सफर की शुरुआत है, कोहली को काफी कुछ सीखने की जरूरत है।
सेंचुरियन टेस्ट में हार के साथ ही टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 0-2 से गंवा दी है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। भारतीय टीम 1992 से लेकर अब तक कभी भी दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।