IndvSA: 'रन मशीन' विराट कोहली महानतम डॉन ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड से महज 104 रन दूर

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के पास सन डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ने का मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 21, 2018 10:50 IST

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने जीवन की सबसे बेहतरीन क्रिकेट खेल रहे हैं और एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर महज डढ़ महीनों में ही कोहली 870 रन बना चुके हैं और अब उन्हें महानतम बल्लेबाज माने जाने वाले सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 105 रन की और जरूरत है। 

डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड से 104 रन दूर हैं कोहली

डॉन ब्रैडमैन ने 1930 में इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 974 रन बनाए थे। ब्रैडमैन क्रिकेट इतिहास में एक दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। अब तक सिर्फ एक बल्लेबाज, वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स नए एक दौरे पर 1000 रन बनाए हैं।

इस तरह अब तक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 870 रन बना चुके कोहली अगर बाकी बचे दो टी20 मैचों में 105 रन और बना लेते हैं तो वह डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल जाएंगे। हालांकि कोहली के लिए अब विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ना थोड़ा मुश्किल होगा। विव रिचर्ड्स ने 1976 में इंग्लैंड दौरे पर 1045 (4 टेस्ट में 829 रन और तीन वनडे में 216 रन) रन बनाए थे।  (पढ़ें: IndvSA: टीम इंडिया की नजरें दूसरा टी20 जीतकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और सीरीज जीतने पर)

रिचर्ड्स क्रिकेट इतिहास में एक दौरे पर 1000 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। कोहली को ये उपलब्धि हासिल करने के लिए 130 रन की जरूरत है, जिसे उनकी वर्तमान फॉर्म को देखकर मुश्किल भी नहीं कहा जा सकता है।  

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार फॉर्म में रहे कोहली ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में एक शतक की मदद से 286 रन बनाए। इसके बाद खेली गई 6 मैचों की वनडे सीरीज में कोहली ने 186 की धमाकेदार औसत से 558 रन बनाए और किसी वनडे द्विपक्षीय सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।

टॅग्स :विराट कोहलीभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाडॉन ब्रैडमैन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या