सेंचुरियन टेस्ट से पहले कोहली की टीम इंडिया के लिए आई ये बड़ी 'राहत' की खबर

टीम इंडिया को शनिवार से सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। इस बीच टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 12, 2018 14:54 IST

Open in App

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही टीम इंडिया को शनिवार से सेंचुरियन में दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। पहले मैच में तेज गेंदबाजों के सामने घूटने टेकने वाली टीम इंडिया को मैच में वापसी बड़ी चुनौती है। इस बीच टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है।

सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड के मैच क्यूरेटर ब्रायन ब्लॉय ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस विकेट से गेंदबाजों को एक्सट्रा पेस और बाउंस नहीं मिलेगा। उनके अनुसार इस पिच से गेंदबाजों को मदद नहीं मिलेगी और बल्लेबाजों के अनुकूल होगी।

ब्रायन के अनुसार सेंचुरियन की पिच पहले दिन धीमी होगा, लेकिन दूसरे और तीसरे दिन थोड़ी तेज होगी। वहीं यह चौथे और पांचवे दिन पिच थोड़ी खराब होने के बाद गेंदबोजों को मदद कर सकती हैं।

बता दें कि टीम इंडिया को शनिवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलना है। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 72 रनों से हार की सामना करना पड़ा था।

टॅग्स :भारत का दक्षिण अफ्रीका दौराविराट कोहलीभारत Vs दक्षिण अफ्रीका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या