India vs South Africa: मैच के दौरान बाउंड्री पर खो गई गेंद, साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ी ढूंढ़ने में हुए नाकाम

भारत और साउथ अफ्रीका मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर गेंद खो गई और साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ी मिलकर भी उसे नहीं ढूंढ पाए।

By सुमित राय | Updated: October 3, 2019 21:22 IST2019-10-03T21:22:39+5:302019-10-03T21:22:39+5:30

India vs South Africa: South African fielders clueless as ball gets lost in boundary ropes, Aiden Markram comes to the rescue | India vs South Africa: मैच के दौरान बाउंड्री पर खो गई गेंद, साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ी ढूंढ़ने में हुए नाकाम

India vs South Africa: मैच के दौरान बाउंड्री पर खो गई गेंद, साउथ अफ्रीका के 3 खिलाड़ी ढूंढ़ने में हुए नाकाम

Highlightsमैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने फैंस को हंसने का मौका दे दिया।बाउंड्री लाइन पर गेंद खो गई और साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ी मिलकर भी उसे नहीं ढूंढ पाए।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने मजबूत पकड़ बना ली है। लेकिन मैच के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने फैंस को हंसने का मौका दे दिया। मैच के दौरान बाउंड्री लाइन पर गेंद खो गई और साउथ अफ्रीका के तीन खिलाड़ी मिलकर भी उसे नहीं ढूंढ पाए।

दरअसल, भारतीय पारी के 129वें ओवर में केशव महाराज की पांचवीं गेंद ने काफी टर्न लिया और विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक गेंद पकड़ नहीं पाए। इसके बाद गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ गई और उसके पीछे वेरनॉन फिलेंडर दोड़ रहे थे, जो गेंद पकड़ नहीं पाए। इसके बाद गेंद बाउंड्री पर जाकर गायब हो गई और फिलेंडर उसे ढूंढने में परेशान हो गए।

इसके बाद बाउंड्री लाइन पर बैठे साउथ अफ्रीका के दो एक्स्ट्रा खिलाड़ियों ने भी गेंद ढूंढने में फिलेंडर की मदद की, लेकिन उन्हें भी गेंद नहीं मिली। यहां तक कि गेंद ढूंढने के लिए ग्राउंड स्टाफ भी पहुंचा, लेकिन गेंद उन्हें भी नहीं मिली। हालांकि टीवी स्क्रीन पर लगातार दिखाया जा रहा था कि गेंद बाउंड्री रोप पर लगे एड कुशन में फंसी हुई है।

इसके बाद साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम बाउंड्री पर पहुंचे और गेंद को बाउंड्री रोप पर लगे एड कुशन से बाहर निकाला। इसके बाद साउथ अफ्रीका की पूरी टीम के साथ-साथ ग्राउंड पर मौजूद सभी लोग हंसने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस मैचमें भारत की ओर से मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन पर अपनी पहरी पारी घोषित कर दी। इसके बाद दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका के 39 रन पर तीन विकेट गिरा दिए। साउथ अफ्रीकी टीम अभी भी भारत के स्कोर से 463 रन पीछे है।

Open in app