भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की धरती पर अपनी पहली सीरीज जीतने के इरादे से उतरी है। लेकिन 1 फरवरी से 16 फरवरी तक खेली जाने वाली छह वनडे मैचों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए ये करना कतई आसान नहीं होगा। इसकी दो वजहें हैं, पहली तो ये कि पिछले 26 सालों में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कोई वनडे सीरीज ही नहीं जीती है और दूसरी दक्षिण अफ्रीका टीम का अपने घर में जोरदार रिकॉर्ड।
अपने घर में लगातार 17 वनडे जीत चुका है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी की टीम अपने घर में खेली गई पिछली पांचों वनडे सीरीज में जीत हासिल की है और लगातार 17 वनडे मैच जीत चुकी है। ये किसी भी टीम का अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 3-0 से, श्रीलंका को 5-0 से, ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से, आयरलैंड को 1-0 से और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैच गंवाने के बाद 5 मैचों की सीरीज में 3-2 से जीत हासिल की थी। (पढ़ें: IND VS SA: वनडे सीरीज के दौरान कोहली, धोनी और शमी बना सकते हैं ये 5 कमाल के रिकॉर्ड)
दक्षिण अफ्रीका में निराशाजनक रहा है भारत का रिकॉर्ड
भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड बेहद साधारण रहा है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक खेले गए 77 वनडे मैचों में भारत ने सिर्फ 29 मैच जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 45 में जीत हासिल की है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेले गए 28 वनडे मैचों में से भारत ने 5 मैच जीती है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 21 में जीत हासिल की है, दो मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला है। (पढ़ें: IND vs SA: वनडे सीरीज में टीम इंडिया के इन टॉप-5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें!)
वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका 120 अंकों के साथ पहले और भारत 119 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम वनडे सीरीज में 4-2 या उससे ज्यादा के अंतर से जीत हासिल करते हुए वनडे रैंकिंग में बादशाहत हासिल कर सकती है।