टीम इंडिया के स्टार स्पिनर बनकर उभरे युजवेंद्र चहल ने सेंचुरियन में खेले गए दूसरे वनडे में 5 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीकी बैटिंग को ढेर कर दिया था। भारत ने चहल के इस जोरदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को 118 रन पर ऑल आउट करते हुए मैच 9 विकेट से जीता और 6 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। शिखर धवन ने 51 रन की नाबाद पारी खेली और टीम इंडिया ने जीत का लक्ष्य महज 20.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया।
भारत की इस शानदार जीत के बाद धवन ने पहली बार वनडे में 5 विकेट झटकने वाले चहल की गेंदबादी की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'छोटे पैकेट में बड़ा बम, शाबाश चहल, शानदार प्रदर्शन।'
चहल ने भी धवन को बेहतरीन जवाब दिया और लिखा, 'हाहाहा, शुक्रिया बब्बर शेर, शिखर धवन।'
रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए महज 118 रन पर सिमट गई। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 22 रन देकर 5 और कुलदीप यादव ने 20 रन देकर 3 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीका को 32.2 ओवरों में 118 रन पर समेट दिया। ये दक्षिण अफ्रीका का उसके घर में सबसे कम स्कोर है। 22 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए चहल दक्षिण अफ्रीका में किसी वनडे में दूसरे सबसे सफल और सबसे कामयाब कलाई के स्पिनर बन गए।
भारत ने धवन (51) की नाबाद हाफ सेंचुरी और विराट कोहली के नाबाद 46 रन की बदौलत जीत का लक्ष्य 20.3 ओवरों में ही 117 गेंदें बाकी रहते हुए हासिल कर लिया। ये दक्षिण अफ्रीका की अपने घर में सबसे बड़ी हार (सबसे ज्यादा गेंदें बाकी रहने के लिहाज से) और भारत की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे बड़ी जीत (विकेटों के लिहाज से) है।