IND vs SA: टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों पर गिरेगी हार की 'गाज', तीसरे टेस्ट से होंगे बाहर!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 जनवरी से शुरू हुए तीसरे टेस्ट से टीम इंडिया के ये तीन खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 20, 2018 17:07 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया अब क्लीन स्वीप से बचने की कोशिशों में जुटी है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 24 जनवरी से जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें आखिरी टेस्ट में जीत न सही तो मैच ड्रॉ कराने पर जरूर होगी ताकि वह कम से कम खुद को क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी से बचा सके। भारतीय टीम को केपटाउन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 72 रन से और सेंचुरियन टेस्ट में 135 रन से करारी शिकस्त मिली थी।  

पहले दो टेस्ट में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि टीम इंडिया तीसरे टेस्ट के लिए टीम में कई बदलाव कर सकती है। हालांकि कोहली ने दूसरे टेस्ट की टीम में भी बदलाव किए थे लेकिन हार का सिलसिला नहीं थमा। ऐसे में अब माना जा रहा है कि तीसरे टेस्ट में कुछ नए बदलाव दिख सकते हैं। दूसरे टेस्ट की टीम में कोहली ने चोटिल विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को और ओपनर शिखर धवन की जगह केएल राहुल को शामिल किया था।

इन तीन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

इसमें सबसे पहला नाम है दूसरे टेस्ट में फ्लॉप रहे विकेटकीपर पार्थिव पटेल का। पटेल न सिर्फ बैट से अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे बल्कि दूसरी पारी में डीन एल्गर का कैच भी छोड़ा जिससे कोहली काफी नाखुश दिखे। बीसीसीआई ने दूसरा टेस्ट खत्म होने से पहले ही रिद्धिमान साहा की जगह दिनेश कार्तिक को विकेटकीपिंग के लिए भेजने का ऐलान कर दिया था। जिससे ये साफ हो गया था कि पार्थिव पटेल का तीसरे टेस्ट से पत्ता कटना तय है। 

इस लिस्ट में दूसरा नाम है ओपनर मुरली विजय का, जो पहले दोनों टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप रहे। विजय ने केपटाउन टेस्ट में 1 और 13 और सेंचुरियन टेस्ट में 46 और 9 के स्कोर के साथ चार पारियों में 69 रन ही बनाए और टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। ऐसे में तीसरे टेस्ट की टीम विजय की जगह एक बार फिर शिखर धवन को मौका मिल सकता है।

तीसरे टेस्ट के लिए जिस एक और खिलाड़ी पर गाज गिर सकती है उसका नाम है चेतेश्वर पुजारा। पुजारा को भले ही टेस्ट क्रिकेट का विशेषज्ञ माना जाता हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दोनों ही मैचों में वह बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं। पुजारा ने अब तक दो टेस्ट मैचों में 26, 4,  0, 19 के स्कोर के साथ चार पारियों में 49 रन ही बनाए हैं। ऐसे में अगर तीसरे टेस्ट की टीम में उनकी जगह उपकप्तान अजिंक्य रहाणे खेलते दिखें तो हैरान मत होइगा।

वैसे भी  विराट कोहली को एक ऐसे कप्तान के तौर पर जाना जाता है जो हर टेस्ट में अपनी टीम में कोई न कोई बदलाव जरूर करते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पहले ही सीरीज गंवा चुके कोहली क्लीन स्वीप से बचने के लिए टीम में कौन सा नया बदलाव करते हैं!

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाचेतेश्वर पुजारापार्थिव पटेलमुरली विजयविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या