IND vs SA: वनडे सीरीज रद्द होने से यूपीसीए हताश, कहा, 'हम क्या कर सकते हैं'

Uttar Pradesh Cricket Association: उत्तर प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन (यूपीसीए) ने भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के कोरोना वायरस की वजह से रद्द होने पर निराशा जताई है

By भाषा | Published: March 14, 2020 10:15 AM

Open in App
ठळक मुद्देभारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज कोरोना की वजह से हुई रद्दइस सीरीज का दूसरा मैच यूपीसीए की मेजबानी वाले लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाना था

लखनऊ: दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करना एक अलग तरह की चुनौती होती लेकिन कोविड-19 के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला रद्द होना उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अधिकारियों के लिये काफी निराशाजनक रहा।

यूपीसीए सचिव युद्धवीर सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘‘आयोजक के तौर पर हम दर्शकों के बिना भी मैच की मेजबानी करना चाहते थे लेकिन हम क्या कर सकते हैं। जो भी फैसला लिया गया है, हमें उसका पालन करना होगा।’’

उन्होंने बीसीसीआई के श्रृंखला रद्द करने से पहले कहा था, ‘‘यहां तक कि खिलाड़ियों को भी खाली स्टैंड के सामने खेलना पसंद नहीं आता। लेकिन हमारे लिये यह चुनौती थी। हमने अपने सदस्यों को भी आने से मना कर दिया था। ’’ 

इस स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की की है, लेकिन सरकार द्वारा कोरोना को देखते हुए जारी हेल्थ एडवाजयरी के बाद इस मैच के लिए केवल 200 लोग ही शामिल होने वाले थे, जिनमें ज्यादातर ग्राउंड स्टाफ, ब्रॉडकास्ट और मीडिया के लोग शामिल थे। 

बीसीसीआई ने कहा है कि वह इस सीरीज को फिर से आयोजित करेगा और दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत के दौरे पर आएगी। कोरोना के खतरे की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल सीजन-13 को भी 15 अप्रैल तक टाल दिया है। 

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या