भारतीय महिला टीम ने SA को 178 रनों से हराया, 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त

तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है।

By सुमित राय | Updated: February 7, 2018 20:02 IST2018-02-07T19:55:17+5:302018-02-07T20:02:29+5:30

India vs South Africa: India women’s cricket team beats South Africa by 178 runs in Kimberley, take unbeaten 2-0 lead | भारतीय महिला टीम ने SA को 178 रनों से हराया, 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त

India women’s cricket team beats South Africa by 178 runs in Kimberley, take unbeaten 2-0 lead

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना (135) की तूफानी बल्लेबाजी के बाद पूनम यादव (24/4) की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में 178 रनों से हरा दिया। इसी के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है।

 भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 302 रन बनाए थे। 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका महिला टीम 30.5 ओवर में 124 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से पूनम यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7.5 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस दौरान भारत की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में अपना 200 विकेट भी पूरा किया। उन्होंने मैच में 7 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट लिए।


साउथ अफ्रीका महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने इस फैसले को गलत साबित किया और सलामी बल्लेबाज पूनम राउत व स्मृति मंदाना ने शानदार शुरुआत दी। भारत को पहला झटका पूनम राउत के रूप में लगा। उन्होंने 37 गेंदों में 20 रन बनाए और स्मृति के साथ पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की।


एक विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आई कप्तान मिताली राज ने 34 गेंदों में 20 रन बनाए और स्मृति के साथ मिलकर 51 रन जोड़े। तीसरे विकेट के लिए स्मृति मंदाना ने हरमनप्रीत कौर (नाबाद 55) के साथ मिलकर 134 रनों की कमाल की साझेदारी की।

इसके बाद 44 ओवन की दूसरी गेंद पर स्मृति मंदाना 129 गेंदों पर 135 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं वेदा कृष्णमूर्ति ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 51 रनों की नाबाद पारी खेली।

Open in app