दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अब तक कैसा रहा है टीम इंडिया का हाल, जानिए रिकॉर्ड

भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पिछले 25 सालों में सिर्फ 2 ही टेस्ट मैच जीती है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 4, 2018 04:27 PM2018-01-04T16:27:00+5:302018-01-04T17:27:13+5:30

India vs South Africa: India previous South Africa tour a look back | दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अब तक कैसा रहा है टीम इंडिया का हाल, जानिए रिकॉर्ड

भारत vs दक्षिण अफ्रीका

googleNewsNext

टीम इंडिया अगले साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका दौरे से करेगी। भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 3 टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा 5 जनवरी से शुरू होकर 28 फरवरी तक चलेगा। भारतीय टीम के लिए ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। टीम इंडिया सातवीं बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी लेकिन अभी तक एक बार भी वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है।

यही वजह है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के लिए ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पिछले कुछ महीनों के दौरान अपने घर में अजेय साबित होती रही टीम इंडिया के लिए ये दौरा काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। आइए एक नजर डालते हैं अब तक के भारत के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट रिकॉर्ड पर।

भारत vs दक्षिण अफ्रीका का टेस्ट रिकॉर्डः अब तक इन दोनों टीमों के बीच कुल 33 टेस्ट मैच खेले गए हैं, इनमें से 13 टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं जबकि 10 मैच भारत ने जीते हैं और 10 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में इन दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 17 टेस्ट मैचों में से दक्षिण अफ्रीका ने 8 टेस्ट मैच जीते हैं, जबकि भारत ने 2 मैच जीते हैं जबकि 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। 

1.टीम इंडिया का 1992 का दक्षिण अफ्रीका दौराः भारतीय टीम ने अपना पहला दक्षिण अफ्रीका दौरा मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में 1992 में किया था। उस समय रंगभेद के कारण 25 साल के प्रतिबंध से लौटी दक्षिण अफ्रीका टीम ने क्रिकेट में वापसी की थी। लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-0 से मात दी थी। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेला गया तीसरा टेस्ट 9 विकेट से जीतते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया था।

 2.टीम इंडिया का 1999 का दक्षिण अफ्रीका दौराः टीम इंडिया ने अपना दूसरा दक्षिण अफ्रीका दौरा 1996 में किया था। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में खेली गई 3 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत को 0-2 से करारी शिकस्त मिली। दक्षिण अफ्रीका ने डरबन में खेला गया पहला टेस्ट 328 रन से और केपटाउन में खेला गया दूसरा टेस्ट 282 रन से जीता था। तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था।

3.टीम इंडिया का 2001 का दक्षिण अफ्रीका दौराः सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने अपना तीसरा दक्षिण अफ्रीका दौरा 2001 में किया। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने ब्लोमफोंटेन में खेला गया पहला टेस्ट 9 विकेट से जीतते हुए सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा लिया। इस सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान धाकड़ ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपना डेब्यू किया और अपने पहले ही मैच में शतक ठोका।

4.टीम इंडिया का 2006 का दक्षिण अफ्रीका दौराः राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट मैच जीता। जोहांसबर्ग में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने सौरव गांगुली के पहले पारी में अर्धशतक और वीवीएस लक्ष्मण के दूसरी पारी में अर्धशतकों और श्रीसंत के मैच में 8 विकेट की बदौलत 123 रन से जोरदार जीत हासिल की। लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने डरबन और केप टाउन में खेले गए अगले दोनों टेस्ट मैचों को क्रमशः 174 रन और 5 विकेट से जीतते हुए सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया।

5.टीम इंडिया का 2010 का दक्षिण अफ्रीका दौराः टीम इंडिया ने ये दौरा एमएस धोनी की कप्तानी में किया और 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही। सेंचुरियरन में खेला गया पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने एक पारी और 25 रन से जीता। भारत के पहली पारी में 136 रन पर सिमटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 620/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जीत के लिए मिले 475 रन के जवाब में सचिन तेंदुलकर (111*) के 50वें टेस्ट शतक के बावजूद भारतीय टीम 459 पर सिमट गई और लक्ष्य से 25 रन दूर रह गई। डरबन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने दूसरी पारी में वीवीएस लक्ष्मण के यादगार 96 रन की बदौलत 87 रन से जीत हासिल की। केपटाउन में खेला गया सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा और सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई। इस टेस्ट में सचिन ने 146 रन की पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 51वां शतक जड़ा।

6.टीम इंडिया का 2013 का दक्षिण अफ्रीका दौराः धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम को अपने इस दौरे में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। जोहांसबर्ग में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा जबकि डरबन में खेला गया दूसरा टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने 10 विकेट से जीतते हुए सीरीज 1-0 से जीत ली। टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली ने इस दौरे पर एक शतक जड़ा था।

Open in app