Ind Vs SA Women's Cricket: मंधाना-मिताली का चला बल्ला, भारत ने दिया 214 का लक्ष्य

भारत की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए पूनम राउत (19) और मंधान ने 55 रन जोड़े।

By विनीत कुमार | Updated: February 5, 2018 17:21 IST

Open in App

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी विमेंस चैम्पियनशिप के तहत तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 214 रनों का लक्ष्य रखा है। यह मैच दक्षिण अफ्रीका के किंबरले में खेला जा रहा है। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने सबसे अधिक 84 रन बनाए। मंधाना ने 98 गेंदों की पारी में 8 चौके और एक छक्का लगाया।

इसके अलावा कप्तान मिताली राज ने भी 45 रन बनाए। इससे पहले टॉस भारत ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 213 रन बनाए।

भारत की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए पूनम राउत (19) और मंधान ने 55 रन जोड़े। दूसरे विकेट के लिए मिताली और मंधाना ने 99 रनों की साझेदारी की और इस समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा करेगी। हालांकि, एक के बाद एक मंधाना और फिर मिताली के पविलियन लौटने से भारतीय टीम दबाव में आ गई।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मैरिजेन कैप और आयाबोंगा खाका ने दो-दो विकेट झटके। मसाबाता क्लास को एक सफलता मिली।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकामिताली राज

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या