टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जोहांसबर्ग टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 63 रन से हरा दिया। भारत से जीत के लिए मिले 241 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 177 रन पर लुढ़क गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में महज 28 रन देते हुए 5 विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीकी टीम को 177 रन पर समेट दिया। हालांकि टीम इंडिया इस जीत के बावजूद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से हार गई। लेकिन उसने 1992 से जोहांसबर्ग में कोई टेस्ट न हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा। भारत ने अब तक जोहांसबर्ग में 5 टेस्ट खेले हैं, उनमें से दो जीते हैं जबकि तीन ड्रॉ रहे हैं।
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बना नया इतिहास
इस पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान भारत और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया और 120 में से 120 विकेट झटक लिए। यानी सीरीज के तीनों मैचों में हर टेस्ट मैच में 40 में से 40 विकेट गिरे। ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के सभी विकेट (120 विकेट) गिरे हों।
इससे पहले 2015 में भारत के श्रीलंका के दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान कुल 120 में से 118 विकेट गिरे थे। 1999 में पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भी कुल 120 में से 118 विकेट गिरे थे। 2003-04 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भी 120 में से 118 विकेट गिरे थे।
भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहली बार झटके 20 विकेट
इस टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाजों ने नया इतिहास रचा और विपक्षी टीम के 20 विकेट झटकने का कारनाम किया। ये पहली बार है जब किसी टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाजों ने 20 में से 20 विकेट झटक लिए हों। इससे पहले 1996 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर डरबन टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 20 में से 18 विकेट झटके थे।
जोहांसबर्ग टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए बुमराह ने 5, भुवनेश्वर ने 3 और इशांत और शमी ने 1-1 विकेट लिया था। वहीं दूसरी पारी में शमी ने 5, इशांत और बुमराह ने 2-2 जबकि भुवी ने 1 विकेट लिया।