शिखर धवन संग ऋषभ पंत ने की बचकानी हरकत, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवा ली।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: September 23, 2019 15:35 IST

Open in App

साउथ अफ्रीका ने बेंगलुरु में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत को 9 विकेट से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर करवा ली। मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने जब फोटो सेशन करवाया, तो विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कुछ ऐसा किया, जिस पर फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

दरअसल जब ग्रुप फोटो हो रही थी, तो इस दौरान पंत को शरारत सूझी। वह खाली पड़ी कुर्सियों के बजाय सीधे शिखर धवन की गोद में जाकर बैठ गए। ये तस्वीर कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल हो गई।

पंत लगातार खराब फॉर्म में हैं। तीसरे टी20 मुकाबले में भी वह महज 19 रन बनाकर आउट हो गए। फैंस ने उनकी खराब फॉर्म का गुस्सा इस तस्वीर पर निकाल दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पंत को बार-बार मिल रहे मौकों पर भी सवाल खड़े किए।

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में तीसरा और अंतिम टी20 मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से ड्रॉ करवा ली। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने 16.5 ओवर में महज 1 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

टॅग्स :ऋषभ पंतशिखर धवनभारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमबीसीसीआईट्विटर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या