Ind Vs SA: सेंचुरियन में भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, सीरीज हारने का खतरा

पारी के 8वें ओवर में पहले कागिसो रबादा ने मुरली विजय को बोल्ड किया और फिर लोकेश राहुल भी चलते बने।

By विनीत कुमार | Updated: January 16, 2018 23:08 IST

Open in App

न्यूलैंड्स में पहला टेस्ट मैच हार चुकी टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट में भी हार के कगार पर खड़ी है। दक्षिण अफ्रीका से मिले 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा 11 और पार्थिव पटेल 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं।भारत की दूसरी पारी की शुरुआत एक बार फिर खराब रही।

मुरली विजय (9) और लोकेश राहुल (4) पर भारतीय टीम को एक ठोस शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी लेकिन दोनों बल्लेबाज एक के बाद पविलियन लौट गए। पारी के 8वें ओवर में पहले कागिसो रबादा ने मुरली विजय को बोल्ड किया और फिर 12वें ओवर में लुंगी एनगीदी ने लोकेश राहुल को भी चलता कर दिया।

पिछली पारी में शतक लगाकर भारत को संकट से उबारने वाले कप्तान विराट कोहली (5) इस बार बेबस साबित हुए और लुंगी की गेंद पर वह विकेट के आगे पकड़े गए। अब भारतीय बल्लेबाजों के सामने 5वां दिन निकालने की चुनौती है। यही नहीं, टीम को जीत के लिए अब भी 252 रन चाहिए।

दक्षिण अफ्रीका की पारी

इससे पहले तीसरे दिन के दो विकेट पर 90 रनों से आगे खेलने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 258 रनों पर ऑलआउट हुई। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स (80) ने बनाए। 

डीन एल्गर ने 61 और फाफ डु प्लेसिस ने 48 रनों का योगदान दिया। डु प्लेसिस 9वें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। इससे पहले सातवें बल्लेबाज के रूप में केशव महाराज (0) आउट हुए। साथ ही  वर्नोन फिलैंडर (26) इशांत शर्मा का शिकार होकर छठे बल्लेबाज के तौर पर पवेलियन लौटे।

दक्षिण अफ्रीका के लिए चौथे दिन की शुरुआत हालांकि बहुत अच्छी नहीं रही और मोहम्मद शमी ने तीन बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। पांचवें बल्लेबाज के रूप में क्विंटन डि कॉक 12 रन बनाकर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका भी मोहम्मद शमी ने ही दिया। शमी ने डीन एल्गर (61) को लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। इससे पहले एबी डिविलियर्स भी 80 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार हुए। दिन के पहले विकेट के रूप में पविलियन लौटने वाले डिविलियर्स ने 121 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके लगाए।

डिविलियर्स ने एल्गर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके। इशांत शर्मा को दो जबकि अश्विन को एक सफलता मिली। 

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीमुरली विजयकेएल राहुल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या