दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में पहला टेस्ट हारने के बाद अब टीम इंडिया सेंचुरियन में जोर-अजमाइश कर रही है। हालांकि, विराट कोहली का टीम चयन एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है। कोहली ने दूसरे टेस्ट के लिए तीन बदलाव करते हुए भुवनेश्वर कुमार की जगह इशांत शर्मा को और शिखर धवन की जगह लोकेश राहुल को मौका दिया है। साथ ही चोट के कारण रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल आए हैं।
सबसे ज्यादा हैरानी भुवनेश्वर को प्लेइंग-11 से बाहर करने को लेकर है क्योंकि पिछले मैच में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। भुवनेश्वर ने पिछले मैच में कुल 6 विकेट निकाले थे। ऐसे में दूसरे टेस्ट में भुवनेश्वर को किस कारण टीम से बाहर किया गया, इसे लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
एलन डोनाल्ड भी हुए हैरान
कोहली के फैसले के बाद जहां फैंस ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। वहीं, पूर्व स्टार दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज एलन डोनाल्ड ने भी हैरानी जताई। डॉनल्ड ने ट्वीट कर कहा, भुवी बाहर! आप मेरे साथ मजाक कर रहे हैं क्या?'
ट्विटर पर फैंस का गुस्सा
टॉस के ठीक बाद जैसे ही टीमों की घोषणा हुई और भुवनेश्वर के बाहर किए जाने की बात हुई, वह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गुस्से में तो कोई ने मजाकिया अंदाज में कोहली के फैसले पर सवाल उठाए। भुवनेश्वर के चयन नहीं होने पर एक यूजर ने लिखा, 'अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में नहीं लिया गया, टीम चयन में यह मास्टरक्लास उदाहरण है।'
एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा, 'विराट ने उस खिलाड़ी को बाहर किया है जिसने पहले टेस्ट में उनसे ज्यादा रन बनाए थे।'