IND v SA:टीम इंडिया के लिए खतरा! 'पिंक वनडे' कभी नहीं हारा है SA, डिविलियर्स ने ठोका है तूफानी शतक

जोहांसबर्ग में अब तक खेले गए पांचों वनडे में दक्षिण अफ्रीकी टीम ही जीती है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 10, 2018 13:02 IST

Open in App

भारतीय टीम शनिवार को जब जोहांसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीतने पर होंगी। भारतीय टीम 6 वनडे मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे है। जोहांसबर्ग में शनिवार को खेला जाने वाले वनडे 'पिंक वनडे' होगा, जोकि ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने और कैंसर पीड़ितों की मदद के लिए 2013 से ही आयोजित किया जा रहा है। 

'पिंक वनडे' में कभी नहीं हारा है दक्षिण अफ्रीका

'पिंक वनडे' में दक्षिण अफ्रीकी टीम आज तक कभी नहीं हारी है और अब तक हुए पांच वनडे में से सभी में जीत हासिल की है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए पिंक वनडे में जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। 2011 से शुरू हुए पिंक वनडे में अब तक दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 34 रन से, भारत को 141 रन से, वेस्टइंडीज को 148 रन से, इंग्लैंड को एक विकेट के से और श्रीलंका को 7 विकेट से हराया है।

साथ ही पिंक वनडे के दौरान दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का बल्ला जमकर चला है। एबी डिविलियर्स ने पिंक वनडे के दौरान ही तीन साल पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर वनडे इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी जड़ी थी। अपनी उस विस्फोटक पारी के दौरान डिविलियर्स ने 44 गेंदों पर 149 रन ठोक डाले थे।

एबी डिविलियर्स ने 'पिंक वनडे' में ठोकी है 31 गेंदों में सेंचुरी

यही नहीं डिविलियर्स ने पिंक वनडे के दौरान ही 2013 में भारत के खिलाफ 47 गेंदों में 77 रन की जोरदार पारी खेली थी। डिविलियर्स की इस पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने उस मैच में 4 विकेट पर 358 रन बनाते हुए भारत को 124 रन से हराया था। पिंक वनडे के दौरान अब तक डिविलियर्स 5 मैचों में 112.50 की औसत से 450 रन बना चुके हैं। ये रिकॉर्ड दिखाता है कि पिंक वनडे के दौरान डिविलियर्स का बल्ला किस कदर बोलता रहा है। 

वनडे सीरीज में अब तक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में रहे हैं और 3 मैचों में दो शतक ठोक चुके हैं। कोहली अपने पिछले 6 मैचों में चार शतक लगा चुके हैं। हालांकि ये कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं है। इससे पहले उन्होंने 2012 में 5 वनडे मैचों में चार शतक जड़े थे।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाएबी डिविलियर्सविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या