Ind vs SA, 5th T20I: बारिश के कारण फाइनल मुकाबला हुआ रद्द, 2-2 से सीरीज बराबर

बारिश के कारण यह मैच भारत 3.3 ओवर तक ही खेला जा सका। जिसमें भारतीय पारी के 28 रनों पर 2 विकेट गिर गए थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 19, 2022 22:23 IST2022-06-19T22:03:30+5:302022-06-19T22:23:19+5:30

India vs South Africa, 5th T20I match abandoned due to rain, series shared 2-2 | Ind vs SA, 5th T20I: बारिश के कारण फाइनल मुकाबला हुआ रद्द, 2-2 से सीरीज बराबर

Ind vs SA, 5th T20I: बारिश के कारण फाइनल मुकाबला हुआ रद्द, 2-2 से सीरीज बराबर

Highlightsभारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गयाउन्होंने चार मैचों में कुल 14 ओवर फेंके, जिसमें 14. 17 की औसत से 6 विकेट लिएसीरीज में ईशान किशन ने चार मैचों में सर्वाधिक 191 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक

बेंगलुरू: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बेंगलुरू में पांचवां और अंतिम टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है। दोनों टीमों द्वारा दो-दो गेम जीतने के बाद श्रृंखला साझा की गई है। बारिश के कारण यह मैच भारत 3.3 ओवर तक ही खेला जा सका। जिसमें भारतीय पारी के 28 रनों पर 2 विकेट गिर गए थे। इससे पहले भी जब टॉस हुआ तो इसके बाद बारिश देने को मिली थी जिसके बाद मैच को एक-एक ओवर घटाकर 19-19 ओवर का किया गया था। 

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने चार मैचों में कुल 14 ओवर फेंके, जिसमें 14. 17 की औसत से 6 विकेट लिए। हालांकि टीम के इंडिया के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने शृंखला में सर्वाधिक 7 विकेट चटकाए। वहीं बल्लेबाजी में ईशान किशन ने चार मैचों में सर्वाधिक 191 रन बनाए। 146.92 उनका स्ट्राइक रेट रहा। इस सीरीज में उन्होंने 2 अर्धशतकीय पारियां खेली। 76 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। 

इस शृंखला के पहले दो मैचों में भारत को मेहमान टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। दिल्ली में साउथ अफ्रीका ने 200+ के लक्ष्य को आसानी से छूकर भारत को 7 विकटों से मात दी थी। इसके बाद कटक में भी भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

लेकिन विशाखापत्तनम और राजकोट में टीम इंडिया ने विजय की पताका फहराकर गेम में वापसी की। पंत की अगुवाई वाली टीम ने विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका को जहां 48 रनों से मात दी तो वहीं राजकोट में 82 रनों के बड़े अंतर से हराया। अंत के दोनों मैचों में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। 

Open in app