IND vs SA, 3rd Test: डेब्यू मैच में गेंदबाजी के दौरान नर्वस थे शाहबाज नदीम, मन में चल रही थी ये बात

India vs South Africa, 3rd Test:

By भाषा | Updated: October 21, 2019 19:23 IST

Open in App

बायें हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने सोमवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पदार्पण टेस्ट की सिर्फ पहली तीन गेंदों तक ही वह नर्वस थे लेकिन कहा कि उन्हें बेहतर नतीजों के लिये अपने गेंदबाजी एक्शन में सुधार करना होगा। 

अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच खेलते हुए 30 बरस के नदीम ने दो विकेट लिये। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 162 रन पर आउट हो गई। नदीम ने कहा ,‘‘मैं रोमांचित था और भावुक भी लेकिन मैने अपने प्रदर्शन पर फोकस किया। मैं पहली तीन गेंद तक नर्वस रहा खासकर रन अप के दौरान। चौथी गेंद से मैं सहज हो गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने फॉलोथ्रू पर काम कर रहा हूं। मुझे यह सुनिश्चित करना होगा कि मेरे एक्शन और शरीर के वजन में तालमेल रहे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इतने साल की मेहनत का फल मिलना अच्छा लग रहा है। अपने घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट खेलना अलग तरह का अनुभव है।’’ 

नदीम ने कहा कि आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ गेंदबाजी का उन्होंने पूरा लुत्फ उठाया। उन्होंने कहा ,‘‘यह मजेदार था। वे अपने अनुभव मेरे साथ बांटते हैं। वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और उनसे सीखने के लिये बहुत कुछ है।’’

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौराविराट कोहलीशाहबाज नदीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या