IND vs SA: 'खतरनाक पिच' की वजह से जल्दी खत्म हुआ तीसरे दिन का खेल, भारत ने कसा शिकंजा

तीसरे टेस्ट में भारत से मिले 241 रन का टारगेट के जवाब में तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 17/1

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 26, 2018 22:04 IST

Open in App

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहांसबर्ग में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खराब पिच के कारण समय से पहले ही खत्म कर दिया गया। ऐसा भारत से जीत के लिए मिले 241 रन का टारगेट के जवाब में बैटिंग के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम के ओपनर डीन एल्गर को तीन लगातार ओवरों में तीन बाउंसर लगने के बाद किया गया। दक्षिण अफ्रीकी पारी के 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर जब स्कोर 1 विकेट पर 17 रन था तो जसप्रीत बुमराह की एक उठती हुई गेंद एल्गर के हेलमेट से जा लगी और अंपायरों को मैच रोकना पड़ा। मैच आगे होगा या नहीं, इस पर अंतिम फैसला मैच रेफरी करेंगे।

भारत ने कसा शिकंजा

भारत ने तीसरे दिन रहाणे के 48, कोहली के 41, भुवनेश्वर के 33 और शमी के 27 रन की बदौलत दूसरी पारी में 247 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 241 रन का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने ऐडेन मार्कराम (4) का विकेट गंवाते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट पर 17 रन बनाए, दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी भी जीत से 224 र दूर है।

एल्गर के हेलमेट पर लगी गेंद, मंडराया मैच पर रद्द होने का खतरा!

एल्गर की मदद के लिए फिजियो भागते हुए मैदान में आए और उनके माथे पर आइस पैक लगाया गया। इस बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच रेफरी से चर्चा की और फिर दिन का खेल खत्म घोषित कर दिया गया। लेकिन सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये रही कि भारत की पूरी बैटिंग के दौरान एक बार भी पिच को खतरनाक होने की वजह से मैच रद्द करने की बात नहीं उठी। अंपायर अलीम दार और इयान गोल्ड को मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के साथ चर्चा करते हुए देखा गया।

कई पूर्व क्रिकेटर पहले दिन से ही इस पिच की आलोचना कर चुके हैं। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कह चुके हैं कि ये पिच टेस्ट क्रिकेट के लायक नहीं है। वहीं तीसरे दिन वेस्टइंडीज पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने इस पिच को 100 में से 2 अंक देते हुए बेहद खराब पिच करार दिया। हालांकि जो गेंद एल्गर के हेलमेट पर लगी उसके बारे में सुनील गावस्कर ने कहा कि वह गेंद पिच की वजह से नहीं बल्कि एल्गर की खराब तकनीक की वजह से उनके हेलमेट पर लगी। 

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीफाफ डु प्लेसिससुनील गावस्करअजिंक्य रहाणे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या