Ind vs SA, 3rd T20: तीसरे टी-20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दी मात, सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

India vs South Africa 3rd T20 Live Cricket Score: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टी-20 मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: February 25, 2018 01:02 IST

Open in App
ठळक मुद्देटीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में 28 रनों से हराया था।दूसरे टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।तीसरे टी20 में जीत के बाद भारत ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने शनिवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले भारतीय टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 5-1 से मात दी थी, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से मात दी थी। बता दें कि टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में 28 रनों से हराया था, जबकि दूसरे टी-20 मैच में उसे 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

India Vs South Africa, 3rd T-20 लाइव अपडेट

- इस मैच में जीत के बाद भारतीय टीम ने 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

- 20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम पांच विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना पाई और भारत ने यह मैच 7 रन से अपने नाम कर लिया।

- साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन बनाने हैं।

- 19 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट के नुकसान के 154 रन, क्रीज पर क्रिस्चियान जोंकर (44) और फरहान बेहरडीन (10) मौजूद।

- 17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट के नुकसान के 120 रन, क्रीज पर क्रिस्चियान जोंकर (15) और फरहान बेहरडीन (5) मौजूद।

- 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने क्रिस मॉरिस को आउट कर भारत को पांचवी सफलता दिलाई। क्रीस मॉरिस सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए।

- 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने रोहित शर्मा के हाथों जेपी डुमिनी को कैच कराकर भारत को चौथी सफलता दिलाई। जेपी डुमिनी 41 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए।

- 13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट के नुकसान के 79 रन, क्रीज पर जेपी डुमिनी (39) और क्रिस्चियान जोंकर (0) मौजूद।

- 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराकर हेनरिक क्लासेन को किया आउट। हेनरिक क्लासेन 10 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। क्लासेन ने पिछले मैच में 30 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेलकर दिलाई थी अपनी टीम को जीत।

- 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट के नुकसान के 52 रन, क्रीज पर जेपी डुमिनी (18) और हेनरिक क्लासेन (1) मौजूद।

- मिलर के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन क्रीज पर आए, पिछले मैच में 30 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेलकर दिलाई थी अपनी टीम को जीत।

- 10वें ओवर की पहली गेंद पर सुरेश रैना ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराकर डेविड मिलर को किया आउट, मिलर 23 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट।

- 8 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान के 38 रन, क्रीज पर डेविड मिलर (18) और जेपी डुमिनी (12) मौजूद।

- 5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान के 22 रन, क्रीज पर डेविड मिलर (11) और जेपी डुमिनी (3) मौजूद।

- तीन ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट के नुकसान के 12 रन, क्रीज पर डेविड मिलर (4) और जेपी डुमिनी (0) मौजूद।

- रीजा हेंडरिक्स के आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी कप्तान जेपी डुमिनी क्रीज पर आए।

- तीसरे ओवर की पांचवीं गेद पर भुवनेश्वर कुमार ने शिखर धवन को हाथों कैच कराकर रीजा हेंडरिक्स को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। हेंडरिक्स 13 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए।

- एक ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना किसी नुकसान के 5 रन, क्रीज पर डेविड मिलर (0) और रीजा हेंडरिक्स (5) मौजूद।

- डेविड मिलर और रीजा हेंडरिक्स दक्षिण अफ्रीकी पारा शुरू करने के लिए क्रीज पर आए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार करेंगे गेंदबाजी की शुरुआत।

भारतीय पारी: टीम इंडिया ने 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर बनाए 172 रन

- भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में बनाए 172 रन, साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य। भारत की ओर से सबसे ज्यादा शिखर धवन (47) और सुरेश रैना (43) ने बनाए।

- 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 172 रन, क्रीज पर अक्षर पटेल (1) और भुवनेश्वर कुमार (3) मौजूद।

- कार्तिक के आउट होने के बाद भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर आए।

- - 20वें ओवर की चौथी गेंद पर क्रिस मॉरिस ने दिनेश कार्तिक को एलबीडब्ल्यू कराकर भारत को सातवां झटका दिया। कार्तिक 6 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए।

- पंड्या के आउट होने के बाद अक्षर पटेल क्रीज पर आए।

- 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस मॉरिस ने हार्दिक पंड्या को विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन  के हाथों कैच कराकर भारत को छठा झटका दिया। पंड्या 17 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए।

- 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 162 रन, क्रीज पर हार्दिक पंड्या (21) और दिनेश कार्तिक (9) मौजूद।

- धोनी के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए।

-19वें ओवर की दूसरी गेंद पर जूनियर डाला ने महेंद्र सिंह धोनी को डेविड मिलर के हाथों कैच कराकर भारत को पांचवा झटका दिया। धोनी 11 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए।

- 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 147 रन, क्रीज पर हार्दिक पंड्या (20) और महेंद्र सिंह धोनी (8) मौजूद।

- 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 130 रन, क्रीज पर हार्दिक पंड्या (9) और महेंद्र सिंह धोनी (2) मौजूद।

- धवन के आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए।

- 16वें ओवर की पहली गेंद पर भारतीय टीम को बड़ा झटका, शिखर धवन 40 गेंदों में 47 रन बनाकर रन आउट हुए।

- 14 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 117 रन, क्रीज पर शिखर धवन (45) और हार्दिक पंड्या (2) मौजूद।

- मनीष पाण्डेय के आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या क्रीज पर पहुंचे।

- 14वें ओवर की पहली गेंद पर जूनियर डाला ने मनीष पाण्डेय को किया आउट। मनीष पाण्डेय 10 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

- 13 ओवर के बाद भारत को स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 111 रन, क्रीज पर शिखर धवन (41) और मनीष पाण्डेय (13) मौजूद।

- 10 ओवर के बाद भारत को स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 81 रन, क्रीज पर शिखर धवन (23) और मनीष पाण्डेय (1) मौजूद।

- रैना के आउट होने के बाद मनीष पाण्डेय क्रीज पर आए।

- दसवें ओवर की चौथी गेंद पर तबरेज शम्सी ने सुरेश रैना को आउट कर भारतीय टीम को दूसरा झटका दिया। रैना 27 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाकर आउट।

- नौ ओवर के बाद भारत को स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 75 रन, क्रीज पर शिखर धवन (19) और सुरेश रैना (42) मौजूद।

- छह ओवर के बाद भारत को स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 57 रन, क्रीज पर शिखर धवन (11) और सुरेश रैना (32) मौजूद।

- चार ओवर के बाद भारत को स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 35 रन, क्रीज पर शिखर धवन (8) और सुरेश रैना (15) मौजूद।

- दो ओवर के बाद भारत को स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 22 रन, क्रीज पर शिखर धवन (2) और सुरेश रैना (8) मौजूद।

- दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जूनियर डाला ने रोहित शर्मा को आउट कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया। रोहित 8 गेंद में 11 रन बनाकर आउट।

- एक ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसा नुकसान के 13 रन, क्रीज पर रोहित शर्मा (11) और शिखर धवन (1) मौजूद।

- रोहित शर्मा और शिखर धवन शुरू करेंगे भारतीय पारी, साउथ अफ्रीका की ओर से क्रिस मॉरिस करेंगे गेंदबाजी।

- कमर में खिंचाव के कारण विराट कोहली यह मैच नहीं खेल रहे हैं। रोहित शर्मा टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं। मैच में भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं। विराट कोहली की जगह दिनेश कार्तिक, जयदेव उनादकट की जगह जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है।

- दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, भारतीय टीम पहले करेगी बल्लेबाजी।

- भारत की ओर से कप्तान कोहली की जगह रोहित शर्मा टॉस के लिए आए।

- भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV.com पर देखी जा सकती है, जबकि लाइव कमेंट्री www.lokmatnews.in पर पढ़ सकते हैं।

- टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण Sony Ten1 और Sony Ten 1 HD पर अंग्रेजी में, जबकि Sony Ten 3 और Sony Ten 3 HD पर हिंदी में देख सकते हैं।

- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 के लिए 9 बजे होगा टॉस, 9.30 बजे से होगा मैच।

- बारिश के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मैच पर भी खतरा मंडरा रहा है।

- केपटाउन के न्यूलैंड्स के मैदान पर ही भारतीय महिला टीम और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के बीच पांचवां और अंतिम मैचबारिश के कारण करीब 15 मिनट की देरी से शुरू हुआ।

- मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक केपटाउन में आज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

- अब तक केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेले गए 15 टी20 मैचों में से 12 में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है।

- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों का आखिरी मैच आज रात 9.30 बजे से केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाना है।

- दूसरे टी20 में भारत की हार के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने टीम के कप्तान विराट कोहली को केपटाउन टी-20 में युजवेंद्र चहल की जगह अक्षर पटेल को मौका देने की सलाह दी है।

- दूसरे टी-20 मैच में भारतीट टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

- टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टी-20 मैच में 28 रनों से हराया था।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), सुरेश रैना, मनीष पाण्डेय, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका: डेविड मिलर, रीजा हेंडरिक्स, जेपी डुमिनी (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), फरहान बेहरडीन, क्रिस्चियान जोंकर, क्रिस मॉरिस, एंदिले फेहलुकवायो, एरॉन फैंगिसो, जूनियर डाला और तबरेज शम्सी।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहलीजेपी ड्यूमिनी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या