टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे 'विराट' कप्तान बने कोहली, गांगुली-धोनी छूट गए काफी पीछे

विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में 13 टेस्ट सीरीज जीतकर धोनी को पीछे छोड़ दिया है.

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 13, 2019 15:26 IST

Open in App
ठळक मुद्देधोनी ने 12 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी जबकि गांगुली ने ये कारनामा नौ बार किया था.विराट कोहली बतौर कप्तान 30 टेस्ट मैच जीत चुके हैं.

भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 137 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बतौर कप्तान इस जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड्स बनाए।

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतते ही बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने एमएस धौनी को पीछे छोड़ दिया है।

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सीरीज जीत

विराट कोहली-13एमएस धोनी-10सौरभ गांगुली-09

बतौर कप्तान पहले 50 टेस्ट में सबसे ज्यादा जीत

स्टीव वॉ-37

रिकी पोटिंग-35

विराट कोहली-30

विवियन रिचर्ड्स-27

मार्क टेलर/माइकल वॉन/धोनी-26

घर में लगातार सबसे ज्यादा जीत

भारत 2012/13 से लगातार-11 सीरीजऑस्ट्रेलिया: 1994-01-10 सीरीजऑस्ट्रेलिया: 2004-09-10 सीरीजवेस्टइंडीज: 1975-86-8 सीरीज

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या