IND vs SA: भारत के खिलाफ इस साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने एक ही मैच में पिटवा दिए 318 रन

India vs South Africa, 1st Test: भारतीय टीम ने शनिवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 395 रन का लक्ष्य दिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 5, 2019 17:01 IST

Open in App

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज ने भारत के खिलाफ दोनों पारियों में कुल 318 रन पिटवा दिए। इसके साथ ही वह क्रिकेट इतिहास में किसी एक टेस्ट के दौरान सर्वाधिक रन देने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए।

इस स्पिनर ने भारत की पहली पारी में 55 ओवर में 189 रन देकर 3 विकेट झटके। वहीं दूसरी इनिंग में केशव महाराज ने 22 ओवर में 129 रन देकर 2 शिकार किए। इस दौरान केशव महाराज के सिर्फ 6 ओवर ही मेडन रहे।

एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन देने वाले गेंदबाज:374 टॉमी स्कॉट बनाम इंग्लैंड, किंगस्टन 1929/30358 जे. क्रेजा बनाम भारत, नागपुर 2008/09318 केशव महाराज बनाम भारत, विशाखापट्टनम 2019/20308 ए. माएली बनाम इंग्लैंड, सिडनी 1924/25

भारतीय टीम ने शनिवार को पहले टेस्ट के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 323 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 395 रन का लक्ष्य दिया। भारत ने पहली पारी सात विकेट पर 502 रन पर घोषित कर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 431 रन पर समाप्त की थी। भारत के लिए पहली पारी में शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में भी 127 रन बनाकर शतक जड़ा। चेतेश्वर पुजारा ने 81 रन की पारी खेली।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाकेशव महाराजदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमभारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या