IND vs SA, 1st Test: डीन एल्गर ने छुड़ाए भारतीय गेंदबाजों के पसीने, दूसरे सेशन तक साउथ अफ्रीका- 292/5

IND vs SA, 1st Test: मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 502/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 4, 2019 15:02 IST

Open in App

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 292 रन बनाये। भारत ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 502 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका अब उससे 210 रन पीछे है। चाय के विश्राम के समय डीन एल्गर 133 और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक 69 रन पर खेल रहे थे। ये दोनों छठे विकेट के लिये अब तक 114 रन जोड़ चुके हैं।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 502/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया की शुरुआत जबरदस्त रही और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 317 रन की साझेदारी की।

मयंक अग्रवाल 23 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 215, जबकि रोहित शर्मा इतनी ही बाउंड्री की मदद से 176 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा रवींद्र जडेजा ने नाबाद 30, जबकि ऋद्धिमान साहा ने 21 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की ओर से केशव महाराज को सर्वाधिक 3 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :भारत Vs दक्षिण अफ्रीकाभारतीय क्रिकेट टीमफाफ डु प्लेसिसभारत का दक्षिण अफ्रीका दौरादक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या