भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 12 मार्च को धर्मशाला में खेले जाने वाला पहला वनडे मैच लगातार बारिश के चलते रद्द हो गया है। मुकाबले के वक्त बार-बार बारिश और खराब मौसम के चलते टॉस तक नहीं हो सका। मौसम विभाग ने पहले ही इस मैच के दिन बारिश की भविष्यवाणी की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप होने के बाद पहले वनडे मैच में विजयी शुरुआत करने की थी। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक की कप्तानी में अपनी पिछली वनडे सीरीज में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप हासिल की है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम जब सितंबर 2019 में भारत दौरे पर आई थी तो टी-20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था और वह मैच भी बारिश के कारण टॉस हुए बिना ही रद्द हो गया था।
वहीं आज का मैच रद्द होने से शानदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या का टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कुछ और बढ़ गया है। अब दोनों टीमों के बीच 15 मार्च को दूसरा वनडे मैच लखनऊ में खेला जाना है।
दोनों टीमें-
भारत : शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मनीष पाण्डेय, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव।
साउथ अफ्रीका : क्विंटन डि कॉक (कप्तान), टेम्बा बावुमा, रॉसी वान डेर डुसेन, जानेमन मलान, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरेयने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिच नॉर्त्जे, जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज।