India vs SA T20 Series: दिल्ली में नवंबर 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच, 27000 टिकट बिके, ओडिशा के सीएम पटनायक ने पहली टिकट खरीदी

India vs SA T20 Series: पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ जून को दिल्ली में खेला जायेगा। दूसरा कटक, तीसरा मैच विशाखापत्तनम, चौथा राजकोट और पांचवां बेंगलुरु में होगा। 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 7, 2022 18:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में नवंबर 2019 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है।अब करीब 400-500 टिकट ही बचे हैं।लगभग 27000 टिकट बिक्री के लिए रखे गए थे।

India vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को यहां होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के 94 प्रतिशत टिकट बिक चुके हैं। अरुण जेटली स्टेडियम की क्षमता 35 हजार दर्शकों की है। दिल्ली में नवंबर 2019 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने कहा, ‘‘94 फीसदी टिकट बिक चुके हैं। अब करीब 400-500 टिकट ही बचे हैं।’’ लगभग 27000 टिकट बिक्री के लिए रखे गए थे। मनचंदा ने कहा, ‘‘वरिष्ठ नागरिक स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए गोल्फ कार्ट का उपयोग कर सकते हैं।’’

कोविड-19 की स्थिति हालांकि नियंत्रण में है, लेकिन डीडीसीए ने दर्शकों से खाने-पीने के अलावा हर समय मास्क पहनने का अनुरोध किया है। मनचंदा ने कहा, ‘‘हमारे कर्मचारियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है। हम दर्शकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और हर समय मास्क पहनने का अनुरोध करते हैं।’’ 

पटनायक ने कटक में होने टी20 मैच की पहली टिकट खरीदी

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 जून को बाराबती स्टेडियम में होने वाले टी20 मैच का पहला टिकट खरीदा । ओडिशा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती और सचिव संजय बेहेरा मुख्यमंत्री को उनके आवास पर टिकट सौंपी।

टॅग्स :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीमटीम इंडियाबीसीसीआईआईसीसीराहुल द्रविड़केएल राहुल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या