India vs Pakistan Hong Kong Sixes 2025: 36 गेंद में 86 रन?, लो जी पाकिस्तान की एक और हार, भारतीय टीम ने 2 रन से हराया

India vs Pakistan Live Hong Kong Sixes 2025: दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेने का मौका था, लेकिन बल्लेबाजों ने ऐसा नहीं किया और 1.4 से 2.1 तक लगातार 4 डॉट गेंद पाकिस्तान के लिए काफी महंगी साबित हुईं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 7, 2025 16:29 IST2025-11-07T14:14:41+5:302025-11-07T16:29:30+5:30

India vs Pakistan Live Hong Kong Sixes 2025 India won 2 runs DLS Method IND 86-4 PAK 41-1 | India vs Pakistan Hong Kong Sixes 2025: 36 गेंद में 86 रन?, लो जी पाकिस्तान की एक और हार, भारतीय टीम ने 2 रन से हराया

India vs Pakistan Live Hong Kong Sixes 2025

HighlightsIndia vs Pakistan Live Hong Kong Sixes 2025: भारत इस जीत और 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने से खुश होगा।India vs Pakistan Live Hong Kong Sixes 2025: भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 6 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए। India vs Pakistan Live Hong Kong Sixes 2025: पाकिस्तान की टीम 3 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना ली थी।

India vs Pakistan Live Hong Kong Sixes 2025: रोमांचक सिक्स-ए-साइड टूर्नामेंट का 21वां संस्करण आज हांगकांग में शुरू हो गया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 2 रन से हराया। दुर्भाग्य से, बारिश ने निर्णायक फैसला सुनाया और भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत यह मुकाबला 2 रनों से जीत लिया। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन लेने का मौका था, लेकिन बल्लेबाजों ने ऐसा नहीं किया और 1.4 से 2.1 तक लगातार 4 डॉट गेंद पाकिस्तान के लिए काफी महंगी साबित हुईं। भारत इस जीत और 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल करने से खुश होगा।

भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 6 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 3 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना ली थी। बारिश के कारण मैच रोक दिया और भारतीय टीम ने बाजी मार ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और भरत चिपली की धमाकेदार पारियों के साथ स्टुअर्ट बिन्नी की किफायती गेंदबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को हांगकांग सिक्सेस के बारिश से प्रभावित पूल सी मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति (डीएलएस) से पाकिस्तान को दो रनों से हरा दिया।

उथप्पा ने 11 गेंदों पर 28 रनों की तेज पारी खेली जबकि चिपली ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाए , जिससे भारत ने छह ओवर में 4 विकेट पर 86 रन बनाए। पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करने की अच्छी शुरुआत की और भारी बारिश के कारण खेल रुकने से पहले तीन ओवर में 1 विकेट पर 41 रन बना लिए थे। मैच रोके जाते समय पाकिस्तान डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत भारत से दो रन पीछे था।

भारत की जीत में स्टुअर्ट बिन्नी का किफायती गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने अपने ओवर में सिर्फ सात रन खर्च कर एक विकेट लेकर मैच में बड़ा प्रभाव डालने वाला प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने पूल बी मैच में यूएई को 10 विकेट से हराया। टीम ने जैक वुड (11 गेंद में 55 रन) और निक होबसन (पांच गेंद में नाबाद 26 रन) की पारियों से जीत के लिए मिले 88 रन के लक्ष्य को तीन ओवर में हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान ने पूल ए में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से शिकस्त दी। कप्तान गुलबदिन नायब ने 12 गेंद में 50 जबकि करीत जनत ने 11 गेंद में 46 रन से बनाये जिससे अफगानिस्तान ने छह ओवर में दो विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम दो विकेट 99 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश ने पूल डी में श्रीलंका को 14 रन से शिकस्त दी। कप्तान अकबर अली ने नौ गेंद में 32 रन का योगदान दिया लेकिन मोसादेक हुसैन की 20 रन पर तीन विकेट लेकर मैच का रुख बांग्लादेश की ओर मोड़ दिया। बांग्लादेश ने 75 रन बनाने के बाद श्रीलंका को छह विकेट पर 61 रन पर रोक दिया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच बारिश की वजह से धुल गया।

Open in app