नई दिल्ली, 19 सितंबर: एशिया कप 2018 के सबसे बहुप्रीतिक्षत मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से 19 सितंबर 2018 को दुबई में होगा। इन दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच का फैंस को काफी इंतजार है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में अब तक हुए कुल 12 मुकाबलों में भारतीय टीम 6-5 से पाकिस्तान से आगे है।
इन दोनों टीमों के बीच हुई आखिरी भिड़ंत में पाकिस्तान ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 180 रन से मात दी थी। यही नहीं 2016 टी20 एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी।
एशिया कप में इन दोनों के बीच खेले गए 12 मैचों में से भारत ने 6 और पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला। आइए एक नजर डालते हैं इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए एशिया कप मुकाबलों पर।
भारत vs पाकिस्तान, एशिया कप की भिड़ंत में कब कौन जीता
भारत ने एशिया कप में कब-कब दी पाकिस्तान को मात
1. एशिया कप 1984: भारत ने एशिया कप में हुई पहली भिड़ंत में पाकिस्तान को 54 रन से हराते हुए खिताब जीता था। भारत ने 4 विकेट पर 188 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 134 रन पर समेट दिया था।
2.एशिया कप 1988: भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। बाद में फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराते हुए खिताब भी जीता था। भारत ने पाकिस्तान को 142 रन पर रोकने के बाद 6 विकेट खोकर 143 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था।
3.एशिया कप 2008: भारत ने इस टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 299 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत ने 47 गेंदें बाकी रहते हुए 4 विकेट पर 301 रन बनाते हुए मैच 6 विकेट से जीत लिया था। इसके बाद हालांकि भारत को फाइनल में 100 रन से हराते हुए श्रीलंका ने खिताब जीत लिया था।
4.एशिया कप 2010: भारत ने इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को एक गेंद बाकी रहते हुए तीन विकेट से मात दी थी। भारत ने पाकिस्तान को 267 रन पर समेटने के बाद एक गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट पर 271 रन बनाकर मैच जीत लिया था। फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 81 रन से हराते हुए खिताब जीता था।
5. एशिया कप 2012: भारत ने इस एशिया कप में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 329 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने 4 विकेट पर 330 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया था। भारत के लिए विराट कोहली ने 183 रन की तूफानी पारी खेली थी। फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 2 रन से हराते हुए खिताब जीता था।
6.एशिया कप 2016 (टी20): भारत ने पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी। पाकिस्तान को 83 रन पर समेटने के बाद खराब शुरुआत से उबरते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर 85 रन बनाते हुए मैच जीत लिया था। भारत ने इसके बाद फाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराते हुए छठी बार खिताब जीता था।
पाकिस्तान ने कब-कब दी भारत को मात
7.एशिया कप 1994: पाकिस्तान ने पहली बार एशिया कप में भारत को मात दी थी। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 266 रन बनाए और जवाब में भारत को 169 रन पर ऑल आउट करते हुए 97 रन से बड़ी जीत दर्ज की। लेकिन फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराते हुए खिताब जीत लिया।
8.एशिया कप 2000: पाकिस्तान ने इस एशिया कप में भारत को 44 रन से हराया था। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 295 रन बनाए और जवाब में भारत को 7 विकेट पर 251 रन पर रोकते हुए मैच 44 रन से जीत लिया। बाद में पाकिस्तान ने फाइनल में श्रीलंका को 39 रन से मात देते हुए खिताब भी जीत लिया।
9. एशिया कप 2004: पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में भारत को 59 रन से मात दी थी। पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 300 रन बनाए और जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट पर 241 रन ही बना सकी। फाइनल में श्रीलंका ने भारत को 25 रन से हराते हुए खिताब जीत लिया।
10.एशिया कप 2008: इस एशिया कप में पाकिस्तान को ग्रुप चरण में भारत से 6 विकेट से हार मिली थी। लेकिन सुपर फोर में पाकिस्तान ने भारत को 8 विकेट से मात दे दी। भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 308 रन बनाए जिसके जवाब में 2 विकेट खोकर ही 309 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।
11.एशिया कप 2014: पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में भारत पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। भारत ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 245 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 9 विकेट पर 249 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। लेकिन फाइनल में पाकिस्तान को श्रीलंका के हाथों खिताब गंवाना पड़ा।
12.एशिया कप 1997: इन दोनों टीमों के बीच इस एशिया कप में खेले गए मैच का बारिश के कारण कोई परिणाम नहीं निकला था।
एशिया कप 1990: पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। इसमें भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों ने हिस्सा लिया था। भारत ने फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराते हुए खिताब जीता था।