IND vs NZ: ट्रेंट बोल्ट ने 11वें नंबर पर खेलते हुए तूफानी बैटिंग से किया हैरान, रच दिया नया इतिहास

Trent Boult: न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ वेलिंगटन टेस्ट में अपनी तूफानी बैटिंग से सबको हैरान करते हुए 24 गेंदों में ठोके 38 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 23, 2020 09:52 AM2020-02-23T09:52:01+5:302020-02-23T09:52:01+5:30

India vs New Zealand: Trent Boult scores a quickfire 38 off 24, makes new partnership record for number 11 batsman | IND vs NZ: ट्रेंट बोल्ट ने 11वें नंबर पर खेलते हुए तूफानी बैटिंग से किया हैरान, रच दिया नया इतिहास

ट्रेंट बोल्ट ने 11वें नंबर पर खेलते हुए ठोके 38 रन

googleNewsNext
Highlightsट्रेंट बोल्ट ने तीसरे दिन 24 गेंदों में ठोक डाले 38 रनबोल्ट ने दसवें विकेट के लिए हुई 38 रन की साझेदारी में सभी रन बनाए

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ रविवार को वेलिंगटन टेस्ट के तीसरे दिन अपनी शानदार बैटिंग से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने महज 24 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से 38 रन की तूफानी पारी खेली।

अपनी इस पारी से बोल्ट ने केवल न्यूजीलैंड की पारी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि दुनिया भर के विशेषज्ञों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। 

बोल्ट की बैटिंग की हुई एबी डिविलियर्स से तुलना

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने तो बोल्ट की बैटिंग की तुलना एबी डिविलियर्स से कर दी। बोल्ट के आखिरी विकेट के लिए किए गए प्रहार की मदद से न्यूजीलैंड (348) ने लंच से पहले भारत पर पहली पारी के आधार पर 183 रन की बढ़त हासिल कर ली। 

बोल्ट ने बनाया नंबर 11 पर बैटिंग करते हुए साझेदारी का रिकॉर्ड

अपनी शानदार बैटिंग के मदद से बोल्ट ने नंबर 11 के बल्लेबाज द्वारा टेस्ट साझेदारी में सर्वाधिक रन का नया रिकॉर्ड बनाया। बोल्ट ने एजाज पटेल के साथ दसवें विकेट के लिए की गई 38 रन की साझेदारी में सभी रन बनाए   

टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी (जब सभी रन नंबर 11 बल्लेबाज द्वारा बने)

38 - ट्रेंट बोल्ट (एजाज पटेल के साथ) v भारत, 2020*
24 - केन हफ (एरिक पेटरी के साथ Petrie) v इंग्लैंड, 1959
24 - रोबिउल इस्लाम (साजेदुल इस्लाम के साथ) v जिम्बाब्वे, 2013
21 - मुरलीधरन (आर पुष्पकुमारा के साथ) v पाकिस्तान, 2000

Open in app