IND vs NZ: रोहित शर्मा की नजरें इन दो नए शानदार रिकॉर्ड पर, इस मामले में दुनिया में नंबर वन बनने का मौका

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में खेले जाने वाले दूसरे टी20 के दौरान एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 07, 2019 5:12 PM

Open in App

न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले टी20 में महज एक रन बनाकर आउट होने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास शुक्रवार को ऑकलैंड में होने वाले दूसरे टी20 में जोरदार प्रदर्शन का मौका होगा। 

रोहित की कप्तानी में भारत को वेलिंगटन में खेले गए पहले टी20 में 80 रन से शिकस्त मिली थी, जो रनों के लिहाज से इस फॉर्मेट में उसकी सबसे बड़ी हार है। 

रोहित के पास दूसरे टी20 में एक नया रिकॉर्ड बनाने का मौका

वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में रहे रोहित शर्मा के पास ऑकलैंड में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में दो बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। 

रोहित ने अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 98 छक्के जड़े हैं, अगर वह दूसरे टी20 में दो छक्के जड़ देते हैं तो वह इस फॉर्मेट में 100 छक्के जड़ने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। रोहित ने अब तक 91 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 98 छक्के जड़े हैं। 

अब तक ये कमाल सिर्फ दो क्रिकेटरों ने किया है जिनमें वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का नाम शामिल हैं। टी20 में सर्वाधिक छक्के जड़ने का रिकॉर्ड गेल और मार्टिन गप्टिल के नाम है, जिन्होंने 103 छक्के जड़े हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर 2007 में अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले 31 वर्षीय रोहित शर्मा ने अब तक अपने 91 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4 शतकों और 15 अर्धशतकों की मदद से 2238 रन बनाए हैं। 

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)-56 मैच-103 छक्केमार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)-76 मैच-103 छक्केरोहित शर्मा (भारत)-91 मैच-98 छक्केब्रैंडन मैकलम (न्यूजीलैंड)-71 मैच-91 छक्केकॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)-50 मैच-86 छक्के

रोहित के पास गप्टिल का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

रोहित शर्मा के पास इस मैच के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का भी मौका होगा। रोहित ने अब तक इस फॉर्मेट में 91 मैचों में 2238 रन बनाए हैं और तीसरे नंबर पर हैं। 

उन्हें नंबर एक पर मौजूद न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 35 रन की जरूरत है। गप्टिल ने 76 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2272 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शोएब मलिक मौजूद हैं, जिन्होंने 111 मैचों में 2263 रन बनाए हैं।   

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज 

मार्टिन गप्टिल-2272 रनशोएब मलिक-2263 रनरोहित शर्मा-2238 रनविराट कोहली-2167 रनब्रैंडन मैकलम-2140 रन

टॅग्स :रोहित शर्माभारत vs न्यूजीलैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या