IND vs NZ: तो हार्दिक पंड्या के तीन छक्के देख ऐसा था करण जौहर का रिएक्शन! ट्विटर पर आए मजेदार कमेंट्स

भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑलआउट हुई। इसमें सबसे दमदार पारी हार्दिक पंड्या की रही।

By विनीत कुमार | Updated: February 3, 2019 12:40 IST

Open in App

वेलिंगटन में खराब शुरुआत के बावजूद जिस तरह टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने वापसी की, वह शानदार रहा। इसके बाद आखिर के ओवरों में हार्दिक पंड्या ने दमदार पारी खेलते हुए रही-सही कसर पूरी कर दी। भारत ने एक समय केवल 18 रन पर 4 विकेट गंवा दिये थे। इसके बाद अंबाती रायुडू के 90 रन सहित विजय शंकर (45) और केदार जाधव (34) की अहम पारियों ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.5 ओवर में 252 रन पर ऑलआउट हुई। इसमें सबसे दमदार पारी हार्दिक पंड्या की रही जिन्होंने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 45 रन ठोक डाले। इस दौरान पंड्या ने पांच छक्के और दो चौके जमाये। इसमें सबसे खास 47वां ओवर रहा जब टॉस एस्ले की दूसरे, तीसरी और चौथी गेंद पर पंड्या ने लगातार तीन छक्के जड़ दिये। इस ओवर से 18 रन आए। 

इसके बाद तो सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ आ गई। ट्विटर पर कई लोगों ने फनी कमेंट किये।           

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडहार्दिक पंड्याअंबाती रायुडूकेदार जाधव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या