IND vs NZ, 5th T20: न्यूजीलैंड पर वाइटवॉश का खतरा, टीम इंडिया की नजरें इतिहास रचने पर, इन 10 रिकॉर्ड पर रहेंगी नजरें

India vs New Zealand, 5th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को खेले जाने वाले पांचवें टी20 मैच में किन रिकॉर्ड पर रहेगी नजर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 2, 2020 08:59 AM2020-02-02T08:59:43+5:302020-02-02T09:01:16+5:30

India vs New Zealand, 5th T20I: Stats, record, Analysis, as Team India eyes rare whitewash | IND vs NZ, 5th T20: न्यूजीलैंड पर वाइटवॉश का खतरा, टीम इंडिया की नजरें इतिहास रचने पर, इन 10 रिकॉर्ड पर रहेंगी नजरें

टीम इंडिया की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 5-0 से वाइटवॉश पर

googleNewsNext
Highlightsभारत की नजरें टी20 क्रिकेट में अपने पहले क्लीन स्वीप परन्यूजीलैंड की टीम अब अपने पिछले छह टी20 मैच गंवा चुकी है

विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया की नजरें न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर खेले जाने वाले पांचवें टी20 में जीत के साथ ही सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी। 

सीरीज में 4-0 से आगे चल रहा भारत अगर ये मैच जीतता है तो वह कोई द्विपक्षीय टी20 सीरीज 5-0 से जीतने वाला पहला देश बन जाएगा। अगर न्यूजीलैंड ये मैच हारता है तो ये किसी टी20 सीरीज में किसी टीम के बिना जीत के 5 या उससे ज्यादा मैच गंवाने का चौथा अवसर होगा।  

इस पूरी सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम बदकिस्मत साबित हुई है क्योंकि वह लगातार दो मैच सुपर ओवर में गंवा चुकी है। मेजबान को पांचवें और आखिरी मैच में वापसी करते हुए जीत हासिल करने की उम्मीद होगी। 

भारत vs न्यूजीलैंड के पांचवें टी20 में इन रिकॉर्ड पर रहेगी नजर:

1.माउंट मौंगानुई में अब तक पूरे खेले गए सभी 5 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने ही जीते हैं।

2.न्यूजीलैंड ने माउंट माउंगानुई में अब खेले गए अपने 5 टी20 में से 4 मैच जीते हैं, उसे यहां एकमात्र हार अपने पिछले मैच में 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी।

3.न्यूजीलैंड अपने पिछले 6 टी20 मैचों में से एक भी नहीं जीता है। 

4.भारत अपने पिछले 8 टी20 मैचों में अजेय रहा है, ये टी20 में उसका बिना हार के सबसे लंबा दौर है।

5.रॉस टेलर इस मैच से 100 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले शोएब मलिक (113) और रोहित शर्मा (107) के बाद तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे।

6. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा (49-49 मैच) के पास 50 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाला सातवां भारतीय बन जाने का मौका।

7. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 50 छक्के लगाने वाला दूसरा कप्तान बनने से महज 6 छक्के दूर हैं, रिकॉर्ड इयोन मोर्गन (62) के नाम है।

8 ईश सोढ़ी टी20 में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले किवी गेंदबाज बनने से एक विकेट दूर हैं। अभी वह टिम साउदी के साथ 17 विकेट के साथ संयुक्त रूप से बराबरी पर हैं। टिम साउदी ने पाकिस्तान के खिलाफ 17 विकेट झटके हैं।

9.न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक जीत हासिल करने वाला देश बनने से एक जीत दूर है, अभी वह 8 जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से बराबरी पर है।

10.टिम साउदी टी20 क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे करने से 5 विकेट दूर है।

Open in app