IND vs NZ, 5th T20I: जसप्रीत बुमराह रहे 'प्लेयर ऑफ द मैच', ये भारतीय बना 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'

IND vs NZ, 5th T20I: कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की पारियों से एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे भारत को न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 163 रन ही बनाने दिये, लेकिन...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 2, 2020 16:41 IST

Open in App

भारत ने न्यूजीलैंड को पांचवें टी20 मुकाबले में 7 रन से हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। ये ऐसा पहला मौका है जब टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया हो।

इस टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले के हीरो जसप्रीत बुमराह को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया, जबकि केएल राहुल को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया।

लोकेश राहुल ने इस सीरीज 5 मैचों में सर्वाधिक 224 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के भी जड़े। बतौर विकेटकीपर भी राहुल ने अहम योगदान दिया। वहीं बुमराह ने अंतिम मुकाबले में 4 ओवर में महज 12 रन देकर 3 विकेट झटके। इस दौरान एक ओवर मेडन भी रहा।

कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की पारियों से एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे भारत को न्यूजीलैंड ने तीन विकेट पर 163 रन ही बनाने दिये। रोहित ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 41 गेंदों पर 60 रन बनाये जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। उन्होंने केएल राहुल (33 गेंदों पर 45) के साथ दूसरे विकेट के लिये 88 रन की साझेदारी की। इनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 31 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाये। जब तक रोहित और राहुल क्रीज पर थे तो भारत अच्छी स्थिति में लग रहा था लेकिन स्कॉट कुगलीन (25 रन देकर दो) और हामिश बेनेट (21 रन देकर दो) की अगुवाई में कीवी गेंदबाजों ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। राहुल के आउट होने से भारतीय लय गड़बड़ाई जबकि इसके बाद रोहित पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण पवेलियन लौट गये।

रोहित के बाहर लौटने के बाद भारत ने अंतिम 20 गेंदों पर केवल 25 रन बनाये। इनमें साउदी (चार ओवर 52 रन) का अंतिम ओवर भी शामिल हैं जिसमें मनीष पांडे (चार गेंदों पर नाबाद 11) ने छक्का और चौका लगाया। अय्यर ने 12वें ओवर में क्रीज पर कदम रखने पर साउदी और मिशेल सैंटनर पर छक्के लगाये थे लेकिन डेथ ओवरों में वह अपेक्षित तेजी नहीं दिखा पाये। श्रृंखला के पहले चार मैच जीतने के कारण भारत ने कप्तान विराट कोहली को विश्राम दिया और बल्लेबाजी लाइनअप में बदलाव किये। रोहित ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन वह पारी का आगाज करने नहीं उतरे। उनकी जगह पारी की शुरुआत करने वाले संजू सैमसन (दो) दूसरी बार मौके का फायदा नहीं उठा पाये और दूसरे ओवर में ही शार्ट कवर पर कैच देकर पवेलियन लौट गये।

राहुल ने न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान साउदी के पारी के तीसरे ओवर में ही एक छक्का और दो चौके लगाये और फिर स्कॉट कुगलीन पर खूबसूरत छक्का लगाया। भारत ने पावरप्ले में एक विकेट पर 53 रन बनाये। रोहित ने रन गति बनाये रखने में पूरा योगदान दिया। सैंटनर और ईश सोढ़ी पर सहजता से जमाये गये छक्कों से उनके कौशल का पता चलता है। उन्होंने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले साउदी पर चौका जड़कर 35 गेंदों पर अपना 21वां अर्धशतक पूरा किया और फिर सोढ़ी की गेंद छह रन के लिये भेजी।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्माकेएल राहुलरॉस टेलर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या