IND vs NZ: रोहित शर्मा ने दमदार अर्धशतक से किया कमाल, कोहली को पीछे छोड़ रचा नया इतिहास

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में खेली 60 रन की शानदार पारी, रचा नया इतिहास, जानिए क्या

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 2, 2020 14:01 IST

Open in App
ठळक मुद्देरोहित ने पांचवें टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली 60 रन की पारीरोहित बने टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच में अर्धशतक जड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया। इस मैच में विराट कोहली की जगह कप्तानी कर रहे रोहित ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। 

भारत का पहला विकेट संजू सैमसन के रूप में 8 के स्कोर पर ही गिर गया। लेकिन रोहित और राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़ते हुए पारी को संभाल लिया। राहुल के 44 रन बनाकर आउट होने के थोड़ी देर बाद रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक जड़ा।

इसके साथ ही रोहित ने एक नया रिकॉर्ड दिया। ये टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहिता का 25वां फिफ्टी प्लस स्कोर है और विराट कोहली (24) को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक फिफ्टी प्लस:

25- रोहित शर्मा 24 - विराट कोहली17 - मार्टिन गप्टिल/पॉल स्टर्लिंग16 - डेविड वॉर्नर

रोहित ने इस पारी के साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टी20 अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज होने का अपना ही रिकॉर्ड और बेहतर कर लिया। 

टी20 में भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक फिफ्टी

4 - रोहित शर्मा2 - विराट कोहली/केएल राहुल

रोहित 41 गेंदों में 60 रन की शानदार पारी खेलने के बाद पारी के 17वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गए। रोहित इस सीरीज के चौथे मैच में नहीं खेले थे।

टॅग्स :रोहित शर्माभारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या