IND vs NZ, 5th ODI: पांचवें वनडे में धोनी की वापसी से न्यूजीलैंड चिंतित, हरफनमौला खिलाड़ी ने कही ये बात

India vs New Zealand, 5th ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और चौथे मैच में चोट के कारण बाहर बैठने वाले 37 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले दूसरे मैच में नाबाद 48 रन बनाए थे। विकेट के पीछे उनकी चपलता में कोई कमी नहीं आई है।

By भाषा | Updated: February 2, 2019 16:37 IST

Open in App

India vs New Zealand, 5th ODI: न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम ने शनिवार (2 फरवरी) को भारतीय दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें आउट किए बिना आप मैच नहीं जीत सकते हैं। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला से पहले धोनी की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठे थे, लेकन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन मैचों तीन अर्धशतक लगाकर आलोचकों को चुप करा दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और चौथे मैच में चोट के कारण बाहर बैठने वाले 37 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले दूसरे मैच में नाबाद 48 रन बनाए थे। विकेट के पीछे उनकी चपलता में कोई कमी नहीं आई है।

नीशाम ने पांचवें एकदिवसीय से पहले कहा, ‘‘उनका रिकॉर्ड उनकी प्रदर्शन का गवाह है। वह शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे पता है कि भारतीय मीडिया में उनके विश्व कप में खेलने पर चर्चा हो रही है। जब आप उन्हें गेंदबाजी करते है तो आपको पता है कि आप तब तक मैच नहीं जीत सकते जब तक उनका विकेट नहीं मिलता है।’’ 

मांसपेशियों में चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़ने वाले नीशाम ने उम्मीद जताई कि यहां की वेस्टपैक स्टेडियम की पिच भी हैमिल्टन की तरह होगी जहां तेज गेंदबाजों को मदद वाली हालात में भारतीय टीम महज 92 रन पर आउट हो गई थी। 

उन्होंने कहा, ‘‘वेलिंगटन में परिस्थितियां शानदार है जो थोडा हमारे अनुकूल है, पिछले मैच में बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) को ज्यादा स्विंग मिली। किसी भी दिन भारत जैसी टीम को 90 रन के आसपास पर आउट कर आप हमेशा खुश होते है।’’ 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडरोहित शर्माविराट कोहलीएमएस धोनीक्रिकेट ग्राउंडक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या