महेंद्र सिंह धोनी के सीरीज में खेलेने को लेकर आई खबर, खुद कोच ने किया खुलासा

India vs New Zealand, 5th ODI: भारत पांच मैचों की श्रृंखला पहले तीन मैच जीतकर अपने नाम कर चुका है। न्यूजीलैंड ने चौथा वनडे मैच अपने नाम किया था। विराट कोहली को टूर्नामेंट से आराम दिए जाने के बाद टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: February 2, 2019 13:54 IST

Open in App

India vs New Zealand, 5th ODI: भारत-न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में 3 फरवरी को पांचवां और आखिरी वनडे मैच खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले भारतीय फैंस के लिए खुशी की खबर ये है कि टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। खुद बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने इस बात की पुष्टि की है। धोनी अब पांचवें एकदिवसीय मैच में खेलते दिखेंगे। धोनी हैमस्ट्रिंग की वजह से तीसरे और चौथे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

भारत पांच मैचों की श्रृंखला पहले तीन मैच जीतकर अपने नाम कर चुका है। न्यूजीलैंड ने चौथा वनडे मैच अपने नाम किया था। विराट कोहली को टूर्नामेंट से आराम दिए जाने के बाद टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच 6-10 फरवरी के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

मार्टिन गप्टिल का खेलना संदिग्ध: कमर की चोट से जूझ रहे न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का भारत के खिलाफ पांचवें वनडे में खेलना संदिग्ध है। गुप्टिल को शनिवार को अभ्यास के दौरान थ्रो करते हुए चोट लगी। न्यूजीलैंड के फिजियो विजय वल्लभ और सुरक्षा मैनेजर टैरी मिनिश उन्हें बाहर लेकर गए तो वह काफी दर्द में दिखे। उनकी गैर मौजूदगी में कोलिन मुनरो का खेलना तय है। 

टीमें:

भारत:रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, शुभमन गिल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या । 

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम, मार्टिन गुप्टिल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, हेनरी निकोल्स, टाड एस्टल, लोकी फग्युर्सन, मैट हेनरी, कोलिन मुनरो, नीशाम, मिशेल सेंटनर और टिम साउथी। 

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडएमएस धोनीविराट कोहलीरोहित शर्माआईसीसीबीसीसीआईक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या