Ind vs NZ, 4th T20: भारत ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में हराया, 5 मैचों की सीरीज में बनाई 4-0 से बढ़त

India vs New Zealand 4th T20 Live Score Update (भारत बनाम न्यूजीलैंड 4th टी20 मैच लाइव स्कोर अपडेट ): भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी20 मैच का लाइव अपडेट...

By सुमित राय | Updated: January 31, 2020 16:58 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को एक बार फिर सुपर ओवर में हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

न्यूजीलैंड की टीम ने सुपर ओवर में पहले बैटिंग करते हुए 13 रन बनाए थे और भारत के सामने 14 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम ने लक्ष्य को 5 गेंदों में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। सुपर ओवर में केएल राहुल ने 10 और विराट कोहली ने 16* रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मनीष पाण्डेय (नाबाद 50) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम कोलिन मुनरो (64) और टि सेफर्ट (57) की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 165 रन ही बना पाई।

भारत ने ऑकलैंड में खेले पहले टी20 में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी, जबकि दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया था। हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड पर सुपर ओवर में जीत दर्ज की थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारतीय क्रिकेट टीम :विराट कोहली (कप्तान), संजू सैमसन, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पाण्डेय, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुग्लाइन, ईश सोढ़ी और हामिश बेनेट।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीकेन विलियम्सन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या