IND vs NZ, 2nd Test: दूसरी पारी में भी भारतीय बैटिंग लड़खड़ाई, मंडराया क्लीन स्वीप का खतरा

India vs New Zealand, 2nd Test, Day 2: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में बनाए 6 विकेट पर 90 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 01, 2020 12:03 PM

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने दूसर टेस्ट के दूसरे दिन बनाए 6 विकेट पर 90 रनन्यूजीलैंड ने पहली बारी में बनाए 235 रन, भारत को मिली 7 रन की लीड

न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च के दूसरे दिन रविवार को दूसरी पारी में भारत के 6 विकेट सस्ते में गिराते हुए मैच पर अपना शिकंजा कस दिया। न्यूजीलैंड पर पहली पारी में बढ़त का फायदा उठाने में भारत नाकाम रहा और एक बार फिर से उसके टॉप बल्लेबाजों ने निराश किया। 

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 90 रन गंवाते हुए उसने 97 रन की बढ़त हासिल की है। दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी 5 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत ने अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए थे। 

दूसरे दिन कुल 16 विकेट गिरे, जो हेग ओवल के मैदान पर एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है।

दूसरी पारी में भी भारतीय टॉप ऑर्डर ने किया निराश

दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत खराब रही और मयंक अग्रवाल (3) और पृथ्वी शॉ (14) 26 के स्कोर तक पविलियन लौट गए। कप्तान कोहली इस टेस्ट सीरीज की लगातार चौथी पारी में फ्लॉप रहे और 14 रन बनाकर आउट हो गए, पुजारा (24) और रहाणे (9) भी नहीं चले जबकि नाइटवॉचमैन उमेश यादव (1) को बोल्ट ने दिन के आखिरी ओवर में बोल्ड किया। ट्रेंट बोल्ट दूसरी पारी में अब तक 3 विकेट झटके हैं।

इससे पहले मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी की मदद से भारत ने किवी बल्लेबाजी को पहली पारी में 235 रन पर समेटते हुए 7 रन की बढ़त के साथ सीरीज में पहली बार अपने लिए उम्मीदें जगाईं, लेकिन बल्लेबाजों की नाकामी से इसका फायदा नहीं उठा पाई। 

जैमीसन की अगुवाई में किवी निचले क्रम ने पैदा की मुश्किलें

न्यूजीलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने एक बार भारत के लिए मुश्किलें पैदा की और अंतिम तीन विकेटों ने मिलकर 82 रन जोड़े। खासतौर पर पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद काइल जैमीसन ने बल्ले से भी कमाल दिखाया और 7 चौकों की मदद से 49 रन की शानदार पारी खेली।

जैमीसन ने नौवें विकेट के लिए नील वैगनर (21) के साथ मिलकर 51 रन की जोरदार साझेदारी करते हुए भारत की बड़ी बढ़त की उम्मीद पर पानी फेर दिया।

न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने 52 और काइल जैमीसन ने 49 रन बनाए। भारत के लिए शमी ने 4, बुमराह ने 3 जबकि जडेजा ने दो विकेट झटके।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडविराट कोहलीकेन विलियम्सनट्रेंट बोल्टटिम साउदीकाइल जैमीसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या