India vs New Zealand, 2nd T20: केएल राहुल का नाबाद अर्धशतक, भारत ने सीरीज में बनाई 2-0 से लीड

India vs New Zealand, 2nd T20 Match: मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 26, 2020 15:42 IST

Open in App
ठळक मुद्देपहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर बनाए 132 रन।भारत ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर दर्ज की जीत।सीरीज में भारत की 2-0 से लीड।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 26 जनवरी को ऑकलैंड में दूसरा टी20 मैच में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 से लीड बना ली है।

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 5 विकेट खोकर 132 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 17.3 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (26) ने पहले विकेट के लिए 48 रन जुटाए। गप्टिल 33 रन बनाकर आउट हुए। यहां से न्यूजीलैंड ने तेजी से अपने 4 विकेट गंवा दिए।

हालांकि इसके बाद रॉस टेलर और टिम सेफर्ट के बीच पांचवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई, लेकिन न्यूजीलैंड आखिरी चार ओवरों में सिर्फ 1 ही बाउंड्री लगा सका, जिसके चलते भारत ने सस्ते में मेजबान टीम को थाम लिया। मेहमान टीम की ओर से रवींद्र जडेजा ने 2, जबकि शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 शिकार किया।

टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद टीम ने कप्तान विराट कोहली के रूप में अपना दूसरा विकेट भी गंवा दिया। कोहली महज 11 रन बनाकर आउट हुए, जो टारगेट का पीछा करते हुए टी20 अंतर्राष्ट्रीय में उनका दूसरा सबसे कम स्कोर रहा।

इसके बाद केएल राहुल ने श्रेयस अय्यर (44) के साथ तीसरे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी, जिसने भारत को जीत के बेहद करीब ला दिया और शिवम दुबे ने छक्के के साथ टीम को जीत दिला दी। भारत की ओर से राहुल ने 50 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। ये इस सीरीज उनका लगातार दूसरा अर्धशतक भी रहा। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी को 2, जबकि ईश सोढ़ी को 1 विकेट हाथ लगा।

टीमें:

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (W), विराट कोहली (C), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, मनीष पांडेय, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियम्सन (C), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, रॉस टेलर, टिम सेफर्ट (W), मिशेल सेंटनर, ब्लेयर टिकर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट।

टॅग्स :भारत vs न्यूजीलैंडभारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमविराट कोहलीरोहित शर्मारवींंद्र जडेजाकेएल राहुलश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या