IND vs NZ: रॉस टेलर ने दमदार पारी से न्यूजीलैंड को संकट से उबारा, हाफ सेंचुरी जड़ रचा नया इतिहास

Ross Taylor: रॉस टेलर ने भारत के खिलाफ ऑकलैंड वनडे में खेली 74 गेंदों में 73 रन की दमदार पारी, बनाए कई रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 8, 2020 11:38 AM2020-02-08T11:38:06+5:302020-02-08T12:15:52+5:30

India vs New Zealand, 2nd ODI: Ross Taylor rescue New Zealand with half centruy, made record partnership with Kyle Jamieson | IND vs NZ: रॉस टेलर ने दमदार पारी से न्यूजीलैंड को संकट से उबारा, हाफ सेंचुरी जड़ रचा नया इतिहास

रॉस टेलर ने ऑकलैंड वनडे में खेली 73 रन की शानदार पारी

googleNewsNext
Highlightsरॉस टेलर ने दूसरे वनडे में खेली 74 गेंदों में 73 रन की दमदार पारीटेलक ने काइल जैमीसन के साथ की नौवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी

भारत के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद शतक से न्यूजीलैंड को जीत दिलाने वाले रॉस टेलर ने शनिवार को दूसरे वनडे मैच में भी शानदार अर्धशतक जड़ा। टेलर ने अपनी इस पारी से न्यूजीलैंड टीम को संकट से निकाला।

टेलर ने मुश्किल में फंसी न्यूजीलैंड टीम के लिए 74 गेंदों में 73 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए जड़ते हुए उसे 273 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। 

टेलर ने अर्धशतकीय पारी से किया कमाल

अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान रॉस टेलर ने नया रिकॉर्ड बनाया। वह न्यूजीलैंड की तरफ से भारत के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। टेलर ने भारत के खिलाफ वनडे में अपना 11वां फिफ्टी प्लस स्कोर बनाते हुए नाथन एस्ले को पीछे छोड़ा। 

न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ सर्वाधिक 50 प्लस स्कोर 

11 - रॉस टेलर*
10 - नाथन एस्ले
9 - स्टीफन फ्लेमिंग
9 - केन विलियम्सन

न्यूजीलैंड में टेलर के 4000 वनडे रन पूरे

अपनी इस पारी के दौरान रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड में अपने 4000 वनडे रन पूरे किए और मार्टिन गप्टिल के बाद ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। गप्टिल ने भी इसी मैच में ये उपलब्धि हासिल की। 

घर में न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक रन (वनडे)

4059 - रॉस टेलर (96 पारियां)*
4021 - मार्टिन गप्टिल (92)
3448 - नाथन एस्ले (84)
3188 - ब्रैंडन मैकलम (106)

अपनी इस अर्धशतकीय पारी से रॉस टेलर भारत-न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। सचिन 1750 रन के साथ शीर्ष पर हैं, तीसरे स्थान पर विराट कोहली हैं।

भारत vs न्यूजीलैंड मुकाबलों में सर्वाधिक रन (वनडे)

1750 सचिन तेंदुलकर
1373 रॉस टेलर*
1354 विराट कोहली
1207 नाथन एस्ले
1157 वीरेंद्र सहवाग

टेलर ने काइल जैमीसन के साथ नौवें विकेट के लिए जोड़े 76 रन

टेलर ने नौवें विकेट के लिए अपना पहला मैच खेल रहे काइल जैमीसन के साथ केवल 51 गेंदों में 76 रन की शानदार अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। 

ये ऑकलैंड में नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड है। साथ ही वनडे मे न्यूजीलैंड के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। 

एक समय न्यूजीलैंड के 8 विकेट 197 रन पर गिर गए थे, लेकिन टेलर की शानदार पारी की मदद से किवी टीम 50 ओवरों में 273 रन का स्कोर बनाने में सफल रही।

Open in app