IND vs NZ: नवदीप सैनी ने तूफानी बैटिंग से चौंकाया, 5 चौके, 2 छक्के जड़ते हुए बना दिया अपना उच्चतम स्कोर

Navdeep Saini: नवदीप सैनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 49 गेंदों में 45 रन की जोरदार पारी खेलते हुए सबको चौंका दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: February 8, 2020 15:57 IST2020-02-08T15:36:05+5:302020-02-08T15:57:34+5:30

India vs New Zealand, 2nd ODI: Navdeep Saini hits 45 runs, his highest score in any class of cricket | IND vs NZ: नवदीप सैनी ने तूफानी बैटिंग से चौंकाया, 5 चौके, 2 छक्के जड़ते हुए बना दिया अपना उच्चतम स्कोर

नवदीप सैनी ने ऑकलैंड वनडे में खेली 45 रन की शानदार पारी

Highlightsनवदीप सैनी ने दूसरे वनडे में खेली 49 गेंदों में 45 रन की शानदार पारीसैनी ने रवींद्र जडेजा के साथ की आठवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी

नवदीप सैनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को ऑकलैंड वनडे में अपनी गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया। नवदीप सैनी ने अपने वनडे करियर में पहली बार बैटिंग करते हुए 49 गेंदों में 5 चौकों और दो जोरदार छक्कों की मदद से 45 रन की शानदार पारी खेली। 

उन्होंने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करते हुए 153 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी भारतीय टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। हालांकि वह अपने पहले अर्धशतक से चूक गए और 45 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

हालांकि उनके आउट होने से मैच भारत के हाथ से निकल गया और इसके बाद जडेजा के अर्धशतक के बावजूद 274 रन के लक्ष्य के जवाब में 48.3 ओवर में भारतीय टीम 251 रन पर सिमटते हुए मैच 22 रन से हार गई और इसके साथ ही उसने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से गंवा दी।

सैनी ने बनाया किसी भी स्तर के क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर

सैनी का ये किसी भी स्तर के क्रिकेट में उच्चतम स्कोर है। इससे पहले उनका उच्चतम स्कोर 42* रन था, जो उन्होंने 2015 में रणजी ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ दिल्ली के लिए खेलते हुए बनाया था। 

सैनी ने जडेजा के साथ की आठवें विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी 

सैनी ने जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत की तरफ से इस विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया।

भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आठवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (वनडे)

82* कपिल देव- किरण मोरे, बेंगलुरु 1987

76 रवींद्र जडेजा - नवदीप सैनी, ऑकलैंड 2020*
53 रोजर बिन्नी - चेतन शर्मा, लॉन्सेस्टन 1986

Open in app