न्यूजीलैंड ने शनिवार को भारत के खिलाफ ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे में 22 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। किवी टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 273 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गप्टिल ने 79 और रॉस टेलर ने 73 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इसके जवाब में भारतीय टीम 48.3 ओवर में 251 रन पर सिमट गई, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक 55, श्रेयस अय्यर ने 52 और नवदीप सैनी ने 45 रन की पारी खेली।
भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 जबकि रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड के लिए हामिश बेनेट, टिम साउदी, काइल जैमीसन, कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 2-2 विकेट और जिमी नीशम ने एक विकेट लिया।
हैमिल्टन में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी।