न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट के चौथे दिन भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। भारत को दूसरी पारी में 191 रन पर समटने के बाद न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 9 रन के लक्ष्य को महज 10 गेंदों में बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इससे पहले भारत 144/4 से आगे खेलते हुए चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 191 रन पर ऑल आउट हो गया।
पहली पारी में 183 रन से पिछड़ने वाली टीम इंडिया को किवी टीम पर महज 8 रन की बढ़त हासिल हो सकी और न्यूजीलैंड को ये मैच जीतने के लिए महज 9 रन का लक्ष्य मिला है।
चौथे दिन भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले चार ओवरों में ही अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के विकेट गंवा दिए। थोड़ी देर बाद अश्विन भी आउट हो गए और भारत ने 162 रन पर अपना सातवां विकेट गंवा दिया।
इसके बाद लगातार दो ओवरों में ही बोल्ट और साउदी ने इशांत, पंत और बुमराह को आउट करते हुए भारत को 191 रन पर समेट दिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 5 और ट्रेंट बोल्ट ने 4 विकेट लिए। भारत के लिए दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 58 रन और रहाणे ने 29 और पंत ने 25 रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने मैच के तीसरे दिन भारत के पहली पारी के 165 रन के जवाब में 348 रन बनाते हुए 183 रन की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी।