Ind vs NZ 1st T20: पहले मैच में रोहित शर्मा ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

Ind vs NZ 1st T20: राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की जोड़ी के पास अगले टी20 विश्व कप से पहले सबसे छोटे प्रारूप में मजबूत टीम तैयार करने के लिये केवल 11 महीने का समय है। 

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 17, 2021 6:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देरुतुराज गायकवाड़, हर्षल पटेल, आवेश खान और युजवेंद्र चहल शामिल हैं।जसप्रीत बुमराह को सीरीज के लिये विश्राम दिया गया।भुवनेश्वर कुमार यूएई में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाये थे।

Ind vs NZ 1st T20: भारत ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। भारत के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा ने पहले मैच में टॉस जीता। विराट कोहली ने विश्व कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ दी है। रोहित शर्मा पहली बार पूर्णकालिक कप्तान बने हैं।

रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है। अभ्यास के दौरान काफी ओस थी। हमारे पास श्रेयस अय्यर वापस आ गए हैं, वेंकटेश डेब्यू कर रहे हैं। भुवी, सिराज और चाहर वापस आ गए हैं। हम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर खेल रहे हैं। अगले विश्व कप पर हमारी एक नजर है।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया । भारत के लिये वेंकटेश अय्यर पहला मैच खेलेंगे जबकि टी20 विश्व कप से बाहर रहे श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है।

भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज भी अंतिम एकादश में हैं। न्यूजीलैंड टीम में मार्क चैपमैन, टॉड एसल, रचिन रविंद्र और लॉकी फर्ग्युसन को जगह दी गई है जबकि जेम्स नीशान, केन विलियमसन, ईश सोढी और एडम मिल्ने को आराम दिया गया है।

बीसीसीआई ने विराट कोहली को आराम दिया है। दूसरी ओर केन विलियमसन भी नहीं खेल रहे हैं।  यूएई में टी20 विश्व कप की निराशा के बाद भारत तेज गेंदबाजी आलराउंडर में हार्दिक पंड्या से इतर देखने को मजबूर हुआ है। पंड्या चोटिल होने के कारण अपनी आलराउंड क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर को हार्दिक के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों से यह पता चल जाएगा कि उन्हें तेज गेंदबाजी आलराउंडर के रूप में तैयार किया जा सकता है या नहीं। भारत बल्लेबाजी विभाग में अधिक ‘पावर हिटर’ को रख सकता है तथा आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने वाले वेंकटेश ने लंबे और बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता का खुलकर प्रदर्शन किया है।

टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड: टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टॉड एस्टल, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट, आर रवींद्र।

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा।

टॅग्स :भारतीय क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमटिम साउदीरोहित शर्माराहुल द्रविड़
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या