खराब गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में 80 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा मैच 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
वेलिंगटन के वेस्टपैक स्टेडियम गए पहले वनडे में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट गंवाकर 119 रनों का स्कोर खड़ा किया। बड़े लक्ष्य के सामने भारतीय टीम बिखर गई और पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई। टीम इंडिया 19.2 ओवर में 139 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने शानदार पारी खेली और 43 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, विजय शंकर, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, कोलिन डे ग्रांडहोम, मिशेल सेंटनर, स्कॉट कुगेलेजिन, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और लोकी फर्ग्युसन।