India vs Ireland: क्या कोहली करेंगे ओपनिंग, किस नंबर पर खेलेंगे ऋषभ पंत? सबके मन में यही सवाल, जानें संभावित प्लेइंग 11

कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात के संकेत तो दिए हैं कि पारी की शुरुआत यशस्वी जयसवाल या विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बीच हो सकता है। लेकिन अंतिम फैसला क्या है यह तभी सामने आएगा जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 5, 2024 16:54 IST

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय टीम अमेरिका में हो रहे टी20 विश्वकप में आज अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगासबकी नजर इस बात पर टिकी है कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा

T20 World Cup: भारतीय टीम अमेरिका में हो रहे टी20 विश्वकप में आज अपना पहला मैच आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। यहां रन धीरे बनते हैं। ऐसे में सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा और ऋषभ पंत किस नंबर पर खेलेंगे।  

कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात के संकेत तो दिए हैं कि पारी की शुरुआत यशस्वी जयसवाल या विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के बीच हो सकता है। लेकिन अंतिम फैसला क्या है यह तभी सामने आएगा जब भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी। यदि रोहित और कोहली ओपन करते हैं तो ऋषभ पंत को तीसरे और सूर्यकुमार यादव को चौथे नबर पर भेजा जा सकता है।

भारती के पास हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे भी हैं। इन खिलाड़ियों के बल्लेबाजी क्रम पर भी विचार करना होगा। ये भी ध्यान रखना होगा कि टी20 में ऋषभ पंत तीन नंबर पर 127.17 और नंबर 4 पर 125 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। यदि भारत पहले ओवर से ही हमला करने की योदना पर काम करता है तो रोहित और कोहली पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इससे पहले साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए कोहली औऱ रोहित की जोड़ी ने 54 गेंदों में 94 रन बनाए थे।

टीम के संतुलन का चुनाव दुबे, पंत, संजू सैमसन और अक्षर पटेल के उपयोग पर काफी हद तक निर्भर करेगा। पंत को आईपीएल में वापसी के बाद स्पिन के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट भी नहीं चाहता हृकि वह बीच के ओवरों में फिरकी का सामना करें। भारत द्वारा पहले एकादश में हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक, दुबे और जड़ेजा को शामिल करने की संभावना है।

अगर भारतीय टीम केवल दो विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों के साथ जाती है तो अर्शदीप सिंह ई गेंद को घुमाने की क्षमता के आधार पर मोहम्मद सिराज से आगे निकल सकते हैं। वह जसप्रीत बुमराह के साथ तेज गेंदबाजी के लिए पहली पसंद होंगे।

भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन/अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह।

टॅग्स :आईसीसी वर्ल्ड कपरोहित शर्माविराट कोहलीऋषभ पंत

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या