Ind vs IRE: दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में होंगे ये तीन बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

Ind vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सकते हैं, इन तीन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 29, 2018 03:08 PM2018-06-29T15:08:09+5:302018-06-29T15:08:09+5:30

India vs Ireland: India's Predicted 11 for 2nd T20i | Ind vs IRE: दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में होंगे ये तीन बदलाव, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका!

टीम इंडिया

googleNewsNext

डबलिन, 29 जून: आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 76 रन से जीतकर उत्साह से लबरेज टीम इंडिया शुक्रवार को दूसरे टी20 में भी एक बड़ी जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया में कई बदलाव दिख सकते हैं। 

दरअसल, पहले मैच में शानदार जीत के बाद कप्तान कोहली ने आयरलैंड-इंग्लैंड दौरे पर अपनी बैटिंग क्रम के लचीलेपन से विपक्षी टीमों को चौंकाने की बात कही थी। कोहली का इशारा इन दौरों पर टीम में लगातार बदलाव करने और बेंच स्ट्रेंथ को भी मौका देने पर है, ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया में कई बदलाव दिख सकते हैं।

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया में केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और उमेश यादव को मौका मिल सकता है, ये तीनों पहले टी20 की टीम का हिस्सा नहीं थे। इनके शामिल होने का मौका है कि पहले टी20 में खेले सुरेश रैना, मनीष पाण्डेय और जसप्रीत बुमराह को बाहर बैठना पड़ सकता है।

पढ़ें: IND vs IRE: दूसरे टी20 में टीम इंडिया की नजरें सूपड़ा साफ करने, आयरलैंड की वापसी पर

भारत ने पहले टी20 में रोहित शर्मा (97) और शिखर धवन (74) की दमदार बैटिंग की बदौलत 20 ओर में 5 विकेट पर 208 रन बनाए थे और कुलदीप यादव (21/4) और युजवेंद्र चहल (38/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड को 132/9 के स्कोर पर रोकते हुए मैच 76 रन से जीत लिया था।

पढ़ें: विराट कोहली ने किया खुलासा, अपनी इस खास 'रणनीति' से इंग्लैंड को चौंकाने की तैयारी

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, केएल राहुल, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव, और युजवेंद्र चहल।

Open in app