Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में अगर कोहली करेंगे ऐसा, टूट जाएगा उनके 38 टेस्ट मैचों की कप्तानी का रिकॉर्ड

India vs England: अगर कोहली चौथे टेस्ट में बिना किसी बदलाव के उतरते हैं तो यह उनके 38 टेस्ट मैचों की कप्तानी का रिकॉर्ड टूट जाएगा।

By सुमित राय | Updated: August 30, 2018 11:47 IST

Open in App

साउथम्पटन, 30 अगस्त। भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 30 अगस्त से साउथम्पटन में खेलना है। इसके लिए इंग्लैंड के अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है, लेकिन भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन का अभी फैसला नहीं किया है। हालांकि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले संकेत दिए कि वो इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतर सकते हैं।

अगर कोहली चौथे टेस्ट में बिना किसी बदलाव के उतरते हैं और तीसरे टेस्ट के खिलाड़ियों को ही इंग्लैंड के खिलाफ मौका देते हैं तो यह उनके 38 टेस्ट मैचों की कप्तानी का रिकॉर्ड टूट जाएगा। दरअसल, पिछले 38 टेस्ट में विराट कोहली हर मैच में टीम में बदलाव करते रहे हैं। भारत ने पिछले 45 टेस्ट में अपनी टीम में बदलाव किए, जिससे कोहली की अगुवाई वाले 38 टेस्ट मैच भी शामिल हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि आर अश्विन कूल्हे की चोट से उबर गए हैं और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खेलने के लिए फिट हैं। साथ ही उन्होंने संकेत दिया कि वह अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं करेंगे। कोहली ने कहा, 'चौथे टेस्ट में खेलने के लिए हर कोई फिट है। अश्विन भी अच्छी तरह उबर चुके हैं। उन्होंने अभ्यास सत्र में अच्छा अभ्यास किया। वह खेलने के लिए फिट हैं।'

टीम में लगातार बदलाव के बारे में कोहली ने कहा, 'हमेशा लगातार बदलाव नहीं किए गए। इस दौरान कुछ चोटें भी होती थीं, जिनके बारे में बात नहीं की गई। यह दोनों का मिश्रण रहता था। अब परिस्थितियों को देखते हुए हमें कुछ भी बदलने की जरूरत महसूस नहीं हो रही।'

बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 30 अगस्त से चौथा टेस्ट मैच साउथम्पटन में खेलना है। इससे पहले भारतीय टीम को पहले मैच में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 159 रनों से मात दी थी। दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट में शानदार वापसी की और इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया।

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडविराट कोहलीटेस्ट क्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या