IND vs ENG: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का बयान, 'हम कोहली को आउट करने के सपने देखते हुए सोएंगे'

Virat Kohli: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड और जीत के बीच दीवार बने विराट कोहली के बारे में कहा है कि कोई भी क्रिकेट में अजेय नहीं है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 4, 2018 10:09 AM2018-08-04T10:09:48+5:302018-08-04T10:09:48+5:30

India vs England: We will go to bed dreaming about getting Virat Kohli out, says James Anderson | IND vs ENG: इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन का बयान, 'हम कोहली को आउट करने के सपने देखते हुए सोएंगे'

विराट कोहली

googleNewsNext

बर्मिंघम, 04 अगस्त: विराट कोहली एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया और इंग्लैंड की जीत के बीच  दीवार बनकर खड़े हैं। पहली पारी में 149 रन बनाने के बाद कोहली दूसरी पारी में भी 43 रन पर नाबाद हैं। जीत के लिए मिले 194 रन के जवाब में भारत ने तीसरे दिन 5 विकेट पर 110 रन बनाए और उसे जीत के लिए 84 रन की जरूरत है। हालांकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि 'क्रिकेट में भी कोई भी अजेय नहीं है।'

एंडरसन ने कहा, 'इंग्लैंड की टीम सबसे पहले कोहली के आउट करने के सपने देखते हुए सोएगी।'

पहली पारी में कोहली के शानदार शतक, जो इंग्लैंड में उनका पहला टेस्ट शतक है की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के 287 रन के जवाब में 274 रन बनाए और मेजबान को सिर्फ 13 रन की बढ़त हासिल करने दी।

लेकिन एंडरसन ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद पत्रकरों से तंज कसने के अंदाज में कहा, 'दुनिया की क्रिकेट में कोई अजेय नहीं है, हम उन्हें आउट कर सकते हैं।'उन्होंने कहा, 'अगर हम रात में अच्छी तरह रिकवर हो जाएं और सुबह ताजा होकर आएं। हम जानते हैं कि जो भी टीम जीते 25-30 ओवर से ज्यादा का खेल नहीं है-इसलिए हम अपना सबकुछ झोंक देंगे।'

हालांकि एंडरसन ने माना कि जिस अंदाज में कोहली ने पहली पारी में बैटिंग की अगर वह उसी तरह खेले तो उन्हें रोक पाना मुश्किल होगा। एंडरसन ने कहा, 'वह गैप ढूंढने में, या छोर बदलने में कामयाब रहे-निचलें क्रम के साथ उन्होंने जिस तरह बैटिंग की वह शानदार था।' 

लेकिन अगर कोहली को 21 और 51 के स्कोर पर दो जीवनदान न मिले होते तो इस मैच की कहानी कुछ और हो सकती थी। एंडरसन ने कहा, 'ये वह क्षेत्र है जहां हमने पिछले दो सालों से संघर्ष किया है। आप विराट कोहली को 21 रन पर जीवनदान नहीं दे सकते, क्योंकि वह दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और उसका फायदा उठाएंगे और उन्होंने वही किया। हम जो कर सकते हैं वह है कड़ी मेहनत और इस क्षेत्रे में सुधार।'

वहीं इंग्लैंड की दूसरी पारी में 31 रन देकर 5 विकेट लेकर उसे 180 रन पर समेटने में अहम योगदान देने वाले इशांत शर्मा ने कोहली और दिनेश कार्तिक (18*) की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'पांच विकेट खोने का बहुत मतलब नहीं है...क्रिकेट ऐसा खेल है जहां आप छोटे लक्ष्य को एक बड़ी साझेदारी से हासिल कर सकते हैं।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app